बिलासपुर पहुंचने पर अखिल का जोरदार स्वागत, भारत के लिए किक बॉक्सिंग में जीत कर लाए हैं ब्रॉन्ज मेडल

बिलासपुर पहुंचने पर अखिल का जोरदार स्वागत, भारत के लिए किक बॉक्सिंग में जीत कर लाए हैं ब्रॉन्ज मेडल

Bronze Medal in Kick Boxing

Bronze Medal in Kick Boxing

 बिलासपुर। Bronze Medal in Kick Boxing: एशियन किक बॉक्सिंग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लाने वाले हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के सुपूत अखिल ठाकुर(Akhil Thakur) का आज बिलासपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत(warm welcome) किया गया। अखिल ठाकुर आज सुबह के समय बिलासपुर के बाबा नाहर सिंह मंदिर पहुंचे जहां बिलासपुर के खिलाड़ियों द्वारा उनका हार पहना कर और फूल बरसा कर डोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। अखिल ने बाबा नाहर सिंह मंदिर में जाकर अपनी पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं की। 

इस अवसर पर उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपनी फाइट के दौरान उन्होंने पूरी कोशिश की थी लेकिन वह गोल्ड मेडल के लिए सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे वह नशे से भी बचे रह सकते हैं और अपने भविष्य को भी संवार सकते हैं। 

वहीं, उनके कोच मनोज ठाकुर ने भी अखिल को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किक बॉक्सिंग में युवाओं का सुनहरा भविष्य है युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए।
वहीं, मिस्टर हिमाचल रह चुके युवा बॉडी बिल्डर आदित्य दास ने भी अखिल ठाकुर को भारत के लिए सम्मान दिलाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा युवाओं को खेलों में बड चड़ कर आगे आना चाहिए जिससे उनका शारीरिक विकास होने के साथ साथ मानसिक विकास भी अच्छे से हो सकेगा। 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाला 22वर्षीय युवा अखिल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के देलग गांव के रहने वाले हैं और इससे पहले भी वह तुर्की में हुई अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं। जबकि इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर दो बार गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। अखिल ने इसके अलावा भी कई अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हाल ही में थाईलैंड में हुई एशियन  चैंपियनशिप में इन्होंने ईरान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

यह पढ़ें: