3 मार्च को लोगों के लिए खुल सकता है एयरफोर्स विरासत केंद्र

3 मार्च को लोगों के लिए खुल सकता है एयरफोर्स विरासत केंद्र

Air Force Heritage Center

Air Force Heritage Center

चंडीगढ़, 3 फरवरी (साजन शर्मा)। Air Force Heritage Center: सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस(Government Printing Press) में बनाए गए वायु सेना के विरासत केंद्र(Air Force Heritage Center) को 3 मार्च को लोगों के लिए खोला जा सकता है। यूटी प्रशासन(UT Administration) ने इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है और केंद्र में फिनिशिंग का काम चल रहा है। बीते दिनों सलाहकार धर्मपाल ने भी केंद्र का दौरा किया था और जल्द काम खत्म करने के निर्देश दिए थे।

केंद्र का उद्घाटन पहले 31 जनवरी को होना था, लेकिन फिर मार्च माह में उद्घाटन करने का फैसला लिया गया। यूटी प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस में स्थापित किए जा रहे सेंटर का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किए जाने की संभावना है। मंत्री से सेंटर का उद्घाटन करने का अनुरोध भी किया गया था, लेकिन वहां से जवाब आना बाकी है। गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर 15,600 स्क्वेयर फीट में ये विरासत केंद्र बनाया गया है। केंद्र की गैलरी में पेटिंग से गुजरते भारतीय वायु सेना के गौरवशाली इतिहास को देखने का मौका होगा। अब तक के एयर चीफ मार्शल के बारे में भी लोगों को तस्वीरों के माध्यम से बताया गया है। गैलरी से गुजरते हुए एक ओर वायु सेना के कार्यों का बखान होगा। वहीं दूसरी तरफ युद्ध में उपयोग हुए विभिन्न विमानों के छोटे मॉडल को रखा गया है। गैलरी में प्रवेश लेने से पहले तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट को रखा गया है। केंद्र में मिनी ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है, जिसमें कुल 20 सीटें हैं। ऑडिटोरियम में एयरक्राफ्ट की होलोग्राफिक तस्वीर का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

यह पढ़ें:

सिटको को 35 लाख का चूना लगाने वाले ठेकेदार पर होगी एफआईआर

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड का बड़ा फैसला; अब बेझिझक मर्ज करिए प्रापर्टी, ट्रांसफर फीस भी अब एस्टेट ऑफिस के बराबर

चंडीगढ़ में सिटको के साथ लाखों का 'खेला'; कौन लगा गया चपत? अफसरों की मिलीभगत पर बैठी इंक्वायरी