UP में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS और 15 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, देंखे पूरी लिस्ट
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

UP में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS और 15 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, देंखे पूरी लिस्ट

UP IAS/PCS Transfer List

UP IAS/PCS Transfer List

UP IAS/PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए. 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद ये तबादले किए गए हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अधिकारियों के तबादले हुए हों. सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मंशा से काम कर रही है.

तबादला सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री के सचिव रहे राकेश कुमार सिंह (द्वितीय) को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज्य के औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

आलोक कुमार को उनके वर्तमान पद, प्रमुख सचिव (नियोजन और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग), के साथ-साथ पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण, सामान्य प्रशासन विभाग और निदेशक, हिंदी संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यह कदम उनकी जिम्मेदारियों में वृद्धि और प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करने की दिशा में है.

योगेश कुमार को गृह विभाग के विशेष सचिव से प्रभारी आयुक्त और निबंधक, सहकारी समितियां नियुक्त किया गया है. डॉ. हीरा लाल को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का सचिव बनाया गया, जबकि अनामिका सिंह को उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया.

15 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले

आईएएस के साथ-साथ 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. दीप्ति देव यादव को लखनऊ मंडल में अपर आयुक्त, राज बहादुर प्रथम को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) लखनऊ, जय प्रकाश और अजय कुमार राय को गोरखपुर मंडल में अपर आयुक्त, और सहदेव कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गोरखपुर नियुक्त किया गया है.

राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी सौंपना इस दिशा में एक बड़ा कदम है. साथ ही, आलोक कुमार को अतिरिक्त प्रभार और भवानी सिंह खंगारौत की नई तैनाती से राजस्व और प्रशासनिक समन्वय में सुधार की उम्मीद है.