Aditya Negi Deputy Commissioner holds Bankers consultation association meeting in Shimla

उपायुक्त ने ली जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक !

Aditya Negi Deputy Commissioner holds Bankers Consultation Association Meeting in Shimla

Aditya Negi Deputy Commissioner holds Bankers association meeting in Shimla

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंक के माध्यम से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुचाने के लिए जागरूकता व प्रक्रीया को सफल बनाने के निर्देश -

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिती की बैठक  शिमला में आयोजित की गई। इस त्रैमासिक बैठक मे जिला मे बैंकों के माध्यम से लोगों तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए समीक्षा की गयी और उपायुक्त द्वारा बैंकों को उचित निर्देश भी दिए गए।  

जिलाधीश ने बैठक  में जिले के बैंकों को निर्देश दिए हैं कि बैंकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक

लोगों तुक पहुचाने के लिए बैंक अधिक कार्य करे व लोगों को जागरूक करने के साथ ही  उन्हें पर्याप्त सहयोग उपलब्ध कराएं।  और आवेदकों को उनकी पात्रता के अनुरूप समय पर ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक(LDM ) Mrs भीमा दत्ता ने बताया गया कि जिले में वार्षिक ऋण कार्यक्रम के तहत दिए गए लक्ष्य का 80% दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिया गया हैं तथा एमएसएमई में 102% उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा आने वाले समय में लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आम जनों तक पहुंचाया जा सके उन्होंने बताया कि  अप्रैल महीने से ही यह जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं और इसमें ग्रामीण करो तक जादू तक पहुंचाने के लिए पंचायतों की मदद ली जाएगी । उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्रीय पेंशन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ।