अडानी समूह एक अरब डॉलर से ज्यादा भुगतान कर छुड़ाएगा 3 कंपनियों के गिरवी रखे शेयर्स, अडानी पोर्ट्स 10% उछला
Adani Group Stocks
नई दिल्ली। Adani Group Stocks: Adani Group की ओर से सोमवार को ऐलान किया गया कि ग्रुप की कंपनियों के गिरवी शेयरों(Pledged shares of group companies) को वापस लेने के लिए प्रमोटर द्वारा 1,114 मिलियन डॉलर (9,217 करोड़ रुपये - भारतीय मुद्रा में) का प्री-पेमेंट किया जाएगा। ये पेमेंट तब किया जा रहा है, जब शेयरों को गिरवी रख लिए गए लोन की मैच्योरिटी सितंबर 2024 को हो रही है।
ग्रुप की ओर से बताया गया कि ये शेयर अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स(Adani Port and Special Economic Zones), अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के हैं। इसके साथ ही कहा कि शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए लोन के प्रति ग्रुप के प्रमोटर्स ने प्री पेमेंट करने का आश्वासन दिया है।
अडानी ग्रुप ने जारी किया बयान / Adani Group issued a statement
अडानी ग्रुप की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि बाजार में उथल पुथल को देखते हुए और अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में लिवरेज को कम करने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए प्रमोटर्स ने सितंबर 2024 की मैच्योरिटी वाले गिरवी शेयरों का प्री-पेमेंट कर वापस लेने का फैसला किया है।
अडानी ग्रुप की ओर से गिरवी रखे शेयरों के फैसले को काफी अहम माना जा रहा है। ये ऐसे समय पर लिया गया है, जब अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की ओर से शेयरों की कीमतों मे गड़बड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं।
कितने शेयर अडानी ग्रुप छुड़ाएगा? / How many shares will Adani Group redeem?
इस प्री-पेमेंट के बाद अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स के कुल 16.82 करोड़ शेयर या कंपनी की कुल शेयरों का 12 प्रतिशत, अडानी ग्रीन के 2.75 करोड़ शेयर या कंपनी के कुल शेयरों का तीन प्रतिशत और अडानी ट्रांसमिशन के 1.17 करोड़ शेयर या कंपनी के कुल शेयरों का 1.4 प्रतिशत हिस्सा प्रमोटर्स के पास वापस आ जाएगा।
यह पढ़ें:
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक को ₹14205 करोड़ का प्रॉफिट, ब्याज से कमाई भी बढ़ी-जानिए पूरी डीटेल्स