accident in tidong power project
BREAKING
राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार रामविलास वेदांती का रीवा में निधन, अयोध्या में होगा अंतिम संस्कार मान सरकार ने जनहित में सुनाए कड़े फैसले, मरीज़ों के अधिकारों की होगी सुरक्षा, प्राइवेट अस्पतालों को किया सावधान! दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण से सुप्रीम कोर्ट त्रस्त; CJI ने वकीलों और लोगों को ऑनलाइन पेश होने को कहा, AQI 500 के पास पहुंचा पंजाब में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; जालंधर में छुट्टी कर घर भेजे गए बच्चे, पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर 'पीएम मोदी को जान से मारने का ऐलान किया गया'; केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा- कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री की कब्र खोदने की बात कही गई

टिडोंग विद्युत परियोजना में हादसा, देखें कैसे हुआ हादसा, कितने मरे, कितने घायल

Kinaur

accident in tidong power project

रामपुर। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर की टिडोंग विद्युत परियोजना में एक बड़ा हादसा हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसा सुरंग में ट्रॉली टूटने की वजह से हुआ। इस कारण दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में चमन लाल निवासी हमीरपुर और ज़ेवियर सुरीन निवासी झारखंड बताया जा रहा है। रेस्क्यू किए गए 3 मजदूरों को क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परियोजना प्रबंधन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

डिसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक़ ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे 5 लोगों में से तीन को बचा लिया गया है और दुर्भाग्य से दो लोगों की मौत हो गई है। एडीएम पूह अश्वनी कुमार को मजिस्ट्रियल जांच कराने का आदेश दिया है। जो एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।