एक करोड़ के लूट मामले में सात आरोपी समेत करीब ₹98 लाख रिकवर, 2 कार, एक देसी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस भी किए बरामद

एक करोड़ के लूट मामले में सात आरोपी समेत करीब ₹98 लाख रिकवर, 2 कार, एक देसी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस भी किए बरामद

एक करोड़ के लूट मामले में सात आरोपी समेत करीब ₹98 लाख रिकवर

एक करोड़ के लूट मामले में सात आरोपी समेत करीब ₹98 लाख रिकवर, 2 कार, एक देसी पिस्तौल व तीन जिंदा कारत

डेराबस्सी,  

डेराबस्सी शहर में बीती 10 जून को डेराबस्सी कस्बे में दिनदहाड़े लुटेरों द्वारा पिस्टल दिखाकर एक करोड़ रुपये लूटकर एक व्यक्ति को घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों से 98.09 लाख रुपये की राशि, होंडा सिटी कार, एक कोरोला कार, एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जबकि इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनके टिड्डी गैंग गिरोह से संबंध बताए जा रहे हैं।

जिला पुलिस प्रमुख विवेकशील सोनी ने डेराबस्सी में प्रेसवार्ता में बताया कि सीआईए प्रभारी मोहाली के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों ने प्रॉपर्टी डीलर हरजीत नागपाल से स्नैचिंग मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनका तीन दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों से रिमांड के दौरान लूट की रकम समेत अन्य सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में रणजोध सिंह पुत्र परगट सिंह 33, निवासी जिला फिरोजपुर हाल निवासी पेंटा होम्स जीरकपुर, फ्लैट से 28 लाख रुपये, मनिंदरजीत सिंह 25 पुत्र कुलजीत सिंह निवासी ग्राम वडाला जौहल, जिला अमृतसर 13 जून को 40 लाख और बाद में 22 जून को 5 लाख रुपये, एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले में शामिल राजवीर सिंह के बेटे सौरव शर्मा (22) पुत्र राजवीर सिंह मकान नंबर 56 वार्ड नंबर 11 विष्णु नगर जिला गोहाना को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आर्य उम्र 20 पुत्र नरेश कुमार , महिपाल 39 पुत्र बलजीत वासी को महाराष्ट्र से और उसके घर से 18 लाख रुपये, सन्नी जांगला पुत्र कृष्ण जांगला वासी तीनों आरोपी गांव इसराना जिला पानीपत हरियाणा को भी महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 2 लाख 59 हजार रुपये बरामद हुए। अभय सिंह पुत्र प्रदीप कुमार रामनगर थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा को भी महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था, जहां से 4.50 लाख रुपये बरामद किए गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है जिनसे कई अन्य बड़े खुलासे की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी टिड्डी गिरोह से संबंध रखते हैं।