Abhay Singh Chautala said that it was Chaudhary Devi Lal :अभय सिंह चौटाला ने कहा, चौ. देवीलाल ने ही संविधान में संशोधन करके ‘‘राईट टू रिकॉल’’ की आवाज

अभय सिंह चौटाला ने कहा, चौ. देवीलाल ने ही संविधान में संशोधन करके ‘‘राईट टू रिकॉल’’ की आवाज

undefined

Abhay Singh Chautala said that it was Chaudhary Devi Lal who raised the voice for the

Abhay Singh Chautala said that it was Chaudhary Devi Lal : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल ने यह आवाज उठाई थी कि जो भी विधायक या सांसद जनता से किए वादों पे खरा नही उतरता और विधायक या सांसद बनने के बाद जनता की अनदेखी करता है तो उनके खिलाफ संविधान में संशोधन करके ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू करना चाहिए।

एक बार फिर से 25 सितंबर को चौ. देवीलाल की जयंती पर रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली में ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू करने की आवाज बुलंद की जाएगी। ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू होने से जनता किसी भी प्रतिनिधि को जो पहले एक साल में कसौटी पर खरा नहीं उतरता उसे उसके पद से वापिस बुला सकती है और अपने लिए दूसरा प्रतिनिधि चुन सकती है। ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू होने से कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार जनता से झूठे वादे नहीं कर सकेगा और अपना पद गंवाने के डर से समर्पित भाव से जनता की भलाई के लिए काम करेगा।


अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ‘‘राईट टू रिकॉल’’ के अभाव में राजनीतिक दल और चुने गए सांसद और विधायक चुनाव जीतने के लिए बड़े बड़े वादे करते हैं और भोली भाली जनता से वोट लेकर चुनाव जीतने के बाद जनता से किए हुए वादे भूल जाते हैं। उसके बाद पूरे पांच साल लूट खसोट करने में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसा करके वो जनता से धोखा करते हैं। इस पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अगर आज ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू होता तो कुर्सी जाने के डर से सभी प्रतिनिधि जनता की मदद करने में सबसे आगे होते और सरकारी लूट खसोट और भ्रष्टाचार पर पूर्णरूप से लगाम लगती। युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार मिलता। वहीं कानून व्यवस्था मजबूत होती।