AAP's power movement begins in Haryana

हरियाणा में आप का बिजली आंदोलन शुरू, पंजाब-दिल्ली में बिजली फ्री तो हरियाणा में क्यों नहीं मिल सकती: सीएम केजरीवाल

AAP's power movement begins in Haryana

AAP's power movement begins in Haryana

AAP's power movement begins in Haryana- पंचकूला (अर्थ प्रकाश/ आदित्य शर्मा )। हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने बिजली आंदोलन शुरू कर दिया है। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ पंचकूला में इसकी शुरूआत की। इस मौके केजरीवाल ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में फ्री बिजली मिल रही है तो हरियाणा के लोगों को क्यों नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी चुनाव से पहले बिजली के मुद्दे पर लड़े थे, परिणाम आपके सामने है। पंजाब में भी बिजली आंदोलन के साथ ही चुनाव लड़ा और मान साहब की सरकार बनाई। कार्यकर्ताओं से केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा में भी इसी फार्मूले के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि मैं खुद हरियाणा का रहने वाला हूं। मेरे रिश्तेदार, दोस्त-यार यहीं के हैं। ये लोग मुझसे मिलने के लिए दिल्ल्ली आते रहते हैं। वह बताते हैं कि हरियाणा में बिजली की बहुत समस्या है। बिजली के पावर कट लगते हैं। कोई कहता है कि छह घंटे के लगते हैं। कोई कहता है आठ घंटे लगते हैं। बीजेपी के एक नेता ने अभी ट्वीट किया है कि गुरुग्राम में आठ घंटे के कट लगते हैं। दिल्ली में एक घंटे का भी कट नहीं लगता है। बिजली का हरियाणा में बिल भी ज्यादा आता है। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों से 200 यूनिट बिजली खपत करने पर 1200 और 300 यूनिट ज्यादा खर्च करने पर 15 सौ रुपए से अधिक बिल वसूल रही है। जबकि पंजाब में 300 यूनिट बिल आने पर जीरो आता है। दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट बिजली खर्च करने पर बिजली का बिल जीरो किया हुआ है। 

केजरीवाल ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नौकरी छोडक़र जनता को चुना: मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नौकरी छोडक़र जनता को चुना। रामलीला ग्राउंड से उठी आवाज आज बड़ा काफिला बन चुका है। आज इस किसान आंदोलन की चिंगारी को आग का गोला बनाना है। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में जब चंद्रयान चांद पर जा रहा है फिर भी यदि बिजली न मिले तो ये शर्मनाक है। इसका मतलब सिस्टम और नीयत की कमी है। दिल्ली और पंजाब में बिजली के बिल जीरो आ रहा है। आम आदमी पार्टी की एक ही सोच है कि लोगों को टैक्स का पैसा वापस देना है। पंजाब में पहले 8 घंटे धान की बुआई के लिए बिजली दी जाती थी और अब 18-20 घंटे बिजली दी जा रही है, क्योंकि आम आदमी पार्टी की नीयत साफ है। नहरों का पानी गांव गांव तक पहुंच गया है।  उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले उनके आपस में समझौते थे कि तू आ गया तो कुछ नहीं कहेगा और मैं आ गया तो कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन उनको ये नहीं पता था तीसरा भी आएगा। अब फिर दोनों इक_े हो रहे हैं, लोग एक तरफ इक_े हो गए और नेता एक तरफ। लोगों को पता चल गया है कि ये सब उनको लूट रहे थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों और इनकी गुलामी में कोई फर्क नहीं था। अंग्रजों ने 200 साल राज किया और इन्होंने पांच-पांच साल। यदि आजादी आई होती तो थाने में गरीब की बिना सिफारिश के शिकायत लिख ली जाती। आजादी केवल लाल बत्ती वाली गाड़ी वाले के पास थी। हमारे लिए तो बस 15 अगस्त ही आजादी थी। लेकिन अब आजादी मिलेगी। भगत सिंह जो क्रांति लाए थे तो चोरी चोरी पर्चे बांटते थे, फिर भी क्रांति लेकर आए। लेकिन इस क्रांति के लिए हमें भेष बदलने की जरुरत नहीं है। बस वोट करते समय बटन बदलने की जरुरत है। आम आम आदमी पार्टी का चुनाव निशान झाड़ू है और झाड़ू सफाई करता है। पहले दिल्ली-पंजाब की सफाई की, अब पूरा हिंदूस्तान साफ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली, शिक्षा और इलाज फ्री है। आम आदमी पार्टी को सब फ्री करना आता है। उन्होंने कहा कि ये इतनी बेदर्द सरकार है कि एक माता को एक लाख 40 हजार का बिल दे दिया और केजरीवाल 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे दे तो कहते हैं मुफ्त की रेवडिय़ां बांट रहा है। लेकिन हमारे रेवडिय़ां लोगों तक पहुंच तो रही हैं और भाजपा के 15 लाख के पापड़ का इंतजार आज तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सब कुछ बेच कर खा गए। पहाड़, जमीन, स्कूल, औ लोगों का बचपन, जवानी और बुढ़ापा खा गए। उन्होंन कहा कि चौथी पास ने अच्छे स्कूल बनाने वाले मनीष सिसोदिया और अच्छे अस्पताल बनाने वाले सतेंद्र जैन को अंदर कर दिया। उन्होंने भाजपा को चेताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक लडक़ा मेरे साथ काम करता है, खाना बनता है। मैंने पूछा, बिजली का बिल आया, उसने कहा कि जी आया है, एक डेश लगा है और 40 लिखा है। मैंने देखा तो कहा कि ये माइनस 40 है। उसने पूछा इसका क्या मतलब है, तो मैंने बताया कि बिजली विभाग को आपके 40 रुपए देने हैं, तो उसने कहा कि जी धन्यवाद, हमारे भी किसी को पैसे देने हैं।