Arvind Kejriwal- केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश; AAP सांसद संजय सिंह का PM मोदी और BJP पर गंभीर आरोप

केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश; AAP सांसद संजय सिंह का PM मोदी और BJP पर गंभीर आरोप, राष्ट्रपति से मिलेंगे

AAP MP Sanjay Singh Serious Allegations Against PM Modi Over Kejriwal

AAP MP Sanjay Singh Serious Allegations Against PM Modi Over Kejriwal

Arvind Kejriwal News: शराब घोटाले में गिरफ्तार और तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की शुगर बढ़ रखी है। वहीं ईडी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल मीठा खाकर जानबूझकर शुगर लेवल को बढ़ा रहे हैं। ताकि उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत मिल जाए। लेकिन इस बीच अब आम आदमी पार्टी ने ईडी के इस आरोप को झूठा और भ्रामक बताया है। आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की।

इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि, बीजेपी के नेता किसी की जान लेने की हद तक जा सकते हैं। वह किसी की जान लेने की साजिश रच सकते हैं। वहीं केजरीवाल के खिलाफ इन दिनों जो कार्रवाई हो रही है। वह उनके खिलाफ गहरी साजिश है। संजय सिंह ने कहा कि, केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश हो रही है. जेल में उनके साथ कोई भी हादसा हो सकता है।

सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, PM मोदी के इशारे पर CM केजरीवाल के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनके इशारे पर ही केजरीवाल को जेल में इन्सुलिन नहीं दी जा रही है। जबकि सभी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि एक शुगर मरीज को इन्सुलिन कितनी जरूरी है। अगर शुगर मरीज की शुगर बढ़ी हो और उसे समय पर इन्सुलिन न मिले तो ऐसे में उसकी जान जा सकती है। शुगर मरीज के लिए इन्सुलिन जीवन रक्षक है।

संजय सिंह ने बताया कि, अरविंद केजरीवाल पिछले 30 वर्षों से शुगर के मरीज़ हैं। वह इन्सुलिन लेते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद जेल में उन्हें इन्सुलिन क्यों नहीं दी जा रही है? संजय सिंह का आरोप है कि, पीएम मोदी के इशारे पर जेल के अधिकारी केजरीवाल को इन्सुलिन नहीं दे रहे हैं और गहरी साजिश रच रहे हैं।

ED ने केजरीवाल का झूठा डाइट चार्ट सार्वजनिक किया

सांसद संजय सिंह ने कहा कि, जेल में बंद किसी कैदी के बारे में कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की जा सकती। लेकिन ईडी ने अरविंद केजरीवाल का झूठा डाइट चार्ट सार्वजनिक किया। संजय सिंह ने कहा कि, ED, LG ऑफिस और तिहाड़ जेल के अधिकारी साज़िश के तहत अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मीडिया में झूठी खबरें फैलाते हैं। केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचने में जेल प्रशासन, LG ऑफिस और ED के जो अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई के लिए हम चुनाव आयोग और राष्ट्रपति से मिलेंगे और इनके निलंबन की मांग करेंगे।

इंसुलिन मुहैया कराने के लिए कोर्ट में याचिका

इधर अरविंद केजरीवाल ने जेल में इंसुलिन मुहैया कराने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है। केजरीवाल की याचिका पर दोपहर 2 बजे कोर्ट सुनवाई करेगी। मालूम रहे कि, सीएम अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत हाल ही में 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। इससे पहले दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को पहली बार 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।