President Rule in Delhi- दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग रहा; AAP मंत्री आतिशी का बड़ा दावा, कहा- अफसर मीटिंग आना छोड़ चुके
BREAKING

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग रहा; AAP मंत्री आतिशी का बड़ा दावा, कहा- अफसर मीटिंग आना छोड़ चुके, सरकार गिराई जा रही

AAP Leader Atishi Claim Centre To Impose President Rule In Delhi In Days To Come

AAP Leader Atishi Claim Centre To Impose President Rule In Delhi In Days To Come

President Rule in Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। वहीं इस बीच अब आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (AAP Minister Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा दावा किया है।

आतिशी का कहना है कि, अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा राजनीतिक षडयंत्र तैयार किया जा रहा है। हमें विश्वसनीय सूत्रों से यह पता चला है कि आने वाले कुछ दिनों में बीजेपी शासित केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन (President's Rule in Delhi) लगाने वाली है। दिल्ली में चुनी हुई केजरीवाल सरकार गिराई जा रही है।

दिल्ली में अफसरों की पोस्टिंग नहीं हो रही, विभाग खाली पड़े

आतिशी का कहना है कि, दिल्ली में पिछले कई दिनों से MHA द्वारा किसी भी अफसर की पोस्टिंग नहीं की जा रही है। जबकि दिल्ली में कई विभाग खाली पड़े हैं। वहीं LG साहब पिछले एक हफ्ते से MHA को बिना किसी कारण के दिल्ली सरकार के खिलाफ चिट्ठी लिख रहे हैं। कह रहे हैं कि मंत्री उनकी मीटिंग में नहीं आते। इसी के साथ आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के अफसरों ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर सरकार की मीटिंग्स में आना छोड़ दिया है। कितनी भी अहम मीटिंग हो, वो नहीं आ रहे हैं।

इस बीच आतिशी ने केजरीवाल के निजी सचिव को बर्खास्त करने का मुद्दा भी उठाया। आतिशी ने कहा कि, एक 20 साल पुराने केस को उठाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव को बर्खास्त कर दिया गया। ये सब चीजें साफ इशारा कर रहीं हैं कि, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है। बता दें कि, केजरीवाल के जेल जाने के बाद से आतिशी बीजेपी पर और ज्यादा हमलावर हो गईं हैं। वह अब मुखर होकर बीजेपी शासित केंद्र सरकार को घेरने में लगी हुईं हैं। पिछले दिनों आतिशी ने यहां तक कहा था कि, उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है।

दिल्ली में BJP जीत नहीं सकती

आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल को झूठे आरोपों के साथ बिना किसी प्रमाण के साथ ईडी ने गिरफ्तार किया है। क्योंकि बीजेपी ये जानती है कि वो कितना भी जोर लगा ले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हराया नहीं जा सकता। क्योंकि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं, दिल्ली के लोग AAP को पसंद करते हैं। दिल्ली के लोग बीजेपी की हरसंभव कोशिश के बाद AAP को ही वोट देते हैं। ऐसे में बीजेपी के लोग दिल्ली में चुनाव जीतने वाले नहीं हैं। इसलिए ये साजिश कर रहे हैं कि दिल्ली की चुनी हुई अरविंद केजरीवाल की सरकार गिरा दी जाए।

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी होगा

आतिशी ने कहा कि, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी होगा क्योंकि जनता ने केजरीवाल सरकार को स्पष्ट जनादेश दिया है। इसके अलावा कुछ दिन पहले विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करके भी केजरीवाल सरकार ने अपना बहुमत साबित किया है। आतिशी ने कहा कि संविधान के तहत किसी सरकार के पास जब बहुमत होता है तो राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जा सकता। इस बीच आतिशी ने उत्तराखंड का उदाहरण दिया। आतिशी ने कहा कि, 2016 में भी जब उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था तो कोर्ट के आदेश फ्लोर टेस्ट कराया गया था और राष्ट्रपति शासन का आदेश खारिज हो गया था।

केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली के लोग गुस्से में

आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जो विकास का काम किया है, उन कामों से दिल्ली की जनता खुश है। इसलिए जब केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है तो ऐसे में जनता को बीजेपी के खिलाफ गुस्सा आ रहा है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम बीजेपी देखेगी। आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि वे दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देंगे। जिससे महिलाएं खुश हैं। लेकिन बीजेपी से यह खुशी देखी नहीं जा रही है। बीजेपी से इसे अपने लिए खतरा मान रही है और रोकने की कोशिश कर रही है।