AAP accuses BJP-Congress of pressurizing AAP candidates, Surjeet said our candidates were threatened

आप ने भाजपा कांग्रेस पर आप उम्मीदवारों पर दबाव बनाने का लगाया आरोप, सुरजीत बोले हमारे उम्मीदवारों को धमकाया गया

AAP accuses BJP-Congress of pressurizing AAP candidates, Surjeet said our candidates were threatened

AAP accuses BJP-Congress of pressurizing AAP candidates, Surjeet said our candidates were threatened

शिमला:शिमला नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि खत्म होने के बाद नगर निगम के सभी वार्डों पर 107 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. निगम के 10 वार्ड पर भाजपा और और कॉन्ग्रेस सीधे मुकाबले में है इन वार्डों में किसी भी अन्य पार्टी ने कोई उम्मीदवार को नहीं उतरा है.

विधानसभा चुनावों के साथ हिमाचल की राजनीति में एंट्री लेने वाली आम आदमी पार्टी भी नगर निगम चुनावों में मैदान में है. हालांकि आम आदमी पार्टी सभी 34 वोट पर प्रत्याशी तो नहीं तलाश पाई, लेकिन भाजपा और कांग्रेस पर प्रदेश में तीसरे दल के दाखिल न होने देने का आरोप लगा रही है. पार्टी अध्यक्ष सुरजीत ने भाजपा कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का भी आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों बौखलाई हुई है. सुरजीत ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस नहीं चाहती कि प्रदेश में कोई तीसरा दल दाखिल हो पाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में और खासतौर पर शिमला में एक बार में एक बार तू वाला खेल चल रहा है. सुरजीत ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने शिमला में विकास का कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि एक बार भाजपा लोगों को ठग ती है फिर कांग्रेस आ जाती है और यह क्रम चलता रहता है.

सुरजीत ने कहा कि शिमला नगर निगम की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. इसके अलावा उन्होंने भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जबरदस्ती उठाया गया और उनसे नामांकन वापसी के फॉर्म पर जबरदस्त जबरन साइन कराए गए.