Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 3 June 2025: आज श्री दुर्गाष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 3 June 2025: आज श्री दुर्गाष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 3 June 2025

Aaj Ka Panchang 3 June 2025

Hindi Panchang 3 June 2025: 3 जून का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन हर्षण, रवि योग और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. आइए जानते हैं शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय.

3 जून का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 3 June 2025)

तिथि अष्टमी (2 जून 2025, रात 8.34 - 3 जून 2025, सुबह रात 9.56 )
वार मंगलवार
नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी
योग हर्षण, रवि योग
सूर्योदय सुबह 5.24
सूर्यास्त शाम 7.14
चंद्रोदय दोपहर 12.22
चंद्रोस्त प्रात: 1.07, 4 जून
चंद्र राशि सिंह

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) दोपहर 3.48 - शाम 5.32
यमगण्ड काल सुबह 8.51 - सुबह 10.35
आडल योग प्रात: 12.58 - सुबह 5.23, 4 जून
भद्रा काल सुबह 5.23 - सुबह 9.10
गुलिक काल दोपहर 12.19 - दोपहर 2.02

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat): विवाह, व्यापार की शुरुआत, सोना-चांदी, वाहन की खरीदी, नए काम का आरंभ आदि करना शुभ फलदायी होता है.

स्नान-दान महायोग: इस दिन धूमावती जयंती और चौथा बड़ा मंगल है. इस दिन हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाना शुभ होता है इससे शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 3 June 2025)

सूर्य वृषभ
चंद्रमा सिंह
मंगल कर्क
बुध वृषभ
गुरु मिथुन
शुक्र मीन
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

धूमावती जयंती का विशेष महत्व (Significance)

  • माता धूमावती 10 महाविद्या में से एक है. इनकी आराधना तांत्रिक और अघोरी सिद्धियां पाने के लिए करते हैं. मान्यता है इनकी पूजा के दरिद्रता दूर होती है.

क्या करें: (Kya Kare)

  • आज बड़ा मंगल के दिन हुं हनुमंते नम: मंत्र का 108 बार जाप करें.
  • हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं और लाल ध्वजा घर की छत पर लगाएं.

क्या न करें: (Kya Nahi Kare

  • घर में गंदगी न रहने दें. पैसों की उधारी न करें.
  • बुजुर्गों का अपमान न करें.