पंजाब में पेशी पर अदालत आये युवक ने फैलाई दहशत: जज के सामने तानी पिस्तौल, देखिये फिर क्या हुआ?
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

पंजाब में पेशी पर अदालत आये युवक ने फैलाई दहशत: जज के सामने तानी पिस्तौल, देखिये फिर क्या हुआ?

a young man a pistol in front of the judge in the court in Jalandhar Punjab

a young man a pistol in front of the judge in the court in Jalandhar Punjab

Punjab News : पंजाब के जालंधर से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है| बताया जाता है कि, यहां पेशी पर अदालत आये एक युवक ने दहशत फैलाने का काम किया| युवक जब अदालत पहुंचा और जज के सामने खड़ा हुआ तो इस दौरान उसने अचानक से एक पिस्तौल निकाल ली| इधर, युवक जब पिस्तौल तानने लगा तो अदालत में जहां जज के पसीने छूट गए तो वहीं मौके का माहौल काफी गंभीर हो गया| खैर, इस तरह की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोचने में कामयाबी पा ली| पुलिस ने युवक को दबोचते हुए पिस्तौल अपने कब्जे में ले ली|

नकली निकली पिस्तौल...

मिली जानकारी के मुताबिक, जब युवक को पुलिस ने दबोचा और उसकी पिस्तौल ली और उसकी जांच की तो पता चला कि यह एक टॉय गन है| यह खिलौने वाली पिस्तौल निकली| बताया जाता है कि, युवक की चोरी के केस में बार-बार पेशी होती है| जिससे वह हैरान था| इसलिए उसने यह सब किया| हालांकि, यह सब करने के बाद अब युवक पर दहशत फैलाने और अदालत की कार्यवाही में रुकावट डालने की  कार्रवाई और शुरू कर दी गई है|