A player died after a basketball pole fell in Rohtak:

रोहतक में बास्केटबॉल पोल गिरने से खिलाड़ी की मौत: अभ्यास के दौरान हुआ हादसा, ओलंपिक संघ ने लिया बड़ा फैसला

A player died after a basketball pole fell in Rohtak:

A player died after a basketball pole fell in Rohtak:

A player died after a basketball pole fell in Rohtak:  रोहतक के लाखन माजरा गांव में मंगलवार को अभ्यास के दौरान एक 16 वर्षीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक की मौत हो गई। बास्केटबॉल पोल पर लटककर व्यायाम करते समय पोल टूटकर उसकी छाती पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह घटना गांव के खेल मैदान में हुई। हार्दिक बास्केटबॉल के पोल पर लटककर व्यायाम कर रहा था, तभी पोल टूटकर उसकी छाती पर जा गिरा। मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन पोल का वजन अधिक होने के कारण हार्दिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

हार्दिक एक बेहतरीन बास्केटबॉल खिलाड़ी था और उसका चयन इंडिया टीम में हो चुका था। वह हाल ही में इंडिया टीम के कैंप से लौटा था और आगामी खेलों की तैयारी में जुटा हुआ था। उसका एक छोटा भाई भी है, जो बास्केटबॉल का अच्छा खिलाड़ी है।

लाखन माजरा गांव की शामलाती जमीन पर गांव के युवा स्पोर्ट्स क्लब ने यह बास्केटबॉल ग्राउंड बनाया हुआ है। खिलाड़ियों ने ही यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। पिछले कई सालों से इस ग्राउंड पर गांव के खिलाड़ी अभ्यास करते आ रहे हैं और यहां से कई खिलाड़ियों ने गांव का नाम रोशन किया है। इस दुखद घटना के बाद ओलंपिक संघ ने हरियाणा में अगले तीन दिनों तक किसी भी प्रकार के खेल उत्सव का आयोजन न करने का निर्णय लिया है।