A mob thrashed a young man who came to eat with a Muslim girl
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

इंदौर: मुस्लिम लड़की संग खाना खाने आए युवक की भीड़ ने की पिटाई

A mob thrashed a young man who came to eat with a Muslim girl

A mob thrashed a young man who came to eat with a Muslim girl

A mob thrashed a young man who came to eat with a Muslim girl- मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मुस्लिम युवती अपने हिंदू दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गई थी। वहां से बाहर निकलने के दौरान भीड़ ने उनके साथ मारपीट की। शुक्रवार रात को हुई इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें 20 से ज्यादा लोगों ने दोनों को घेरा हुआ है और मुस्लिम लड़की से पूछा जा रहा है कि वह एक हिंदू व्यक्ति के साथ डिनर क्यों कर रही है।

लड़की हाथ जोड़कर उन्हें जाने देने का अनुरोध करती है, जबकि भीड़ में से एक व्यक्ति दोनों को इस्लाम पर व्याख्यान देता है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश रघुवंशी ने कहा, जब लड़का और लड़की खाना ्रखाने के बाद होटल से बाहर आए, तो भीड़ ने उनका पीछा किया और उन्हें घेर लिया और लड़की से पूछताछ की कि वह एक दूसरे धर्म के लड़के के साथ क्यों थी।

रघुवंशी के मुताबिक, महिला ने भीड़ को बताया कि वह अपने माता-पिता को बताकर दोस्त के साथ खाना खाने बाहर आई है।

उन्होंने कहा, इस बीच, भीड़ में से किसी ने चाकू से हमला कर उनको बचाने आए दो लोगों को घायल कर दिया।

पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और अब तक सात आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।

23-26 उम्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि भीड़ का हिस्सा बनने वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी हैं।