अयोध्या के मकान में बड़ा विस्फोट! 5 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे, सिलेंडर फटने की आशंका

अयोध्या के मकान में बड़ा विस्फोट! 5 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे, सिलेंडर फटने की आशंका

Ayodhya Blast Case

Ayodhya Blast Case

Ayodhya Blast Case: अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में एक घर में गुरुवार रात सिलेंडर फट गया. जोरदार धमाके के साथ पूरा मकान गिर गया, जिससे मकान के मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं कई और के दबे होने की बात सामने आ रही है. धमाके की सूचना मिलने के बाद एसएसपी, सीओ समेत कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.

3 बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

JCB की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को एक फटा सिलेंडर और कुकर मिला है. जिला अस्पताल के EMO आशीष पाठक ने बताया कि घटना के बाद पांच लोगों को अस्पताल लाया गया था. पांचों मृत अवस्था में थे. सभी का शरीर जला हुआ था. मृतकों में तीन बच्चे और दो अन्य लोग हैं.

धमाके के साथ गिर गया मकान

जानकारी के मुताबिक, कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ गांव के बाहर घर बनवाकर रह रहे थे. गुरुवार रात धमाके की तेज आवाज के साथ उनका मकान गिर गया. आवाज सुनकर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने की पुलिस टीम के साथ एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या भी पहुंच गए.

गैस सिलेंडर लीक होने से ब्लास्ट!

सूत्रों के मुताबिक, धमाके की वजह सिलेंडर में ब्लास्ट होना बताया जा रहा. एलपीजी गैस सिलेंडर लीक हो गया और फिर जोरदार धमाका हुआ. गैस सिलेंडर लीक होने की बात इसलिए भी की जा रही, क्योंकि घटनास्थल पर पुलिस को एक फटा सिलेंडर भी मिला है.

IG-SSP घटनास्थल पर मौजूद

भारी संख्या में पुलिस फोर्स पगला भारी गांव में मौजूद है. आसपास के घरों को भी खाली कराया जा रहा. SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवरमौके पर हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलवा रहे हैं. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस का कहना है कि अभी हमारा पूरा ध्यान मलबे में दबे लोगों को निकालने पर हैं. तीन बच्चों सहित पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूराकलंदर थाना प्रभारी संजीव सिंह ने हादसे की पुष्टि की.