बीएस इलेक्ट्रिकल नामक दुकान से भारी मात्रा में बजाज कंपनी का सामान बरामद

बीएस इलेक्ट्रिकल नामक दुकान से भारी मात्रा में बजाज कंपनी का सामान बरामद

Bajaj Company's Goods were Recovered

Bajaj Company's Goods were Recovered

दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

अर्थ प्रकाश संवाददाता 

बनूड़। Bajaj Company's Goods were Recovered: बनूड़ के एमसी रोड स्थित बीएस इलेक्ट्रिकल नामक दुकान से बजाज कंपनी के गोदाम से भारी मात्रा में चोरी हुआ बिजली का सामान बरामद किया गया। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई हरदेव सिंह ने बताया कि बजाज इंडिया लिमिटेड कंपनी के मैनेजर साहिब बेदी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गांव बासमा स्थित उनके गोदाम से भारी मात्रा में सामान चोरी हो गया है। जिसे एक दुकानदार द्वारा सस्ते दामों पर विभिन्न दुकानों पर सप्लाई किया जा रहा है। जिससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने स्वयं दुकानों का निरीक्षण किया और सामान के रेट की पुष्टि की। इस दौरान बी. एस इलेक्ट्रिकल दुकान के मालिक ने कंपनी के रेट से कम कीमत बताई, जिससे कंपनी का शक यकीन में बदल गया। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जब उन्होंने उक्त दुकान पर छापा मारा, तो वहां से भारी मात्रा में पंखे, प्रेस, जूसर, मिक्सर, गीजर व अन्य बिजली का सामान बरामद कर थाने ले आए। उन्होंने बताया कि इस चोरी में संलिप्त दुकान के मालिक गुरविंदर सिंह निवासी गांव मोटेमाजरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच अधिकारी हरदेव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरविंदर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे आज मोहाली अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पता लगाया जाएगा कि वह कब से गोदाम से सामान चोरी कर रहा था और इस धंधे में उसके साथ और कौन-कौन शामिल है।