मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर भीषण हादसा, बीजेपी एमएलसी के भतीजे सहित तीन लोगों की मौत

मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर भीषण हादसा, बीजेपी एमएलसी के भतीजे सहित तीन लोगों की मौत

Meerut Car Truck Collision 3 Dead

Meerut Car Truck Collision 3 Dead

गुलावठी (बुलंदशहर)। Meerut Car Truck Collision 3 Dead: मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार अंकित त्यागी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अंकित एमएलसी अश्वनी त्यागी का भतीजा व भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संजय त्यागी का बेटा है।

मरने वालों में एमएलसी अश्वनी त्यागी का भतीजा अंकित भी शामिल

सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर क्रेटा कार बुलंदशहर से मेरठ की ओर जा रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से उछलकर दूसरी ओर पहुंच गई और ट्रक से जा टकराई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। थाना गुलावठी पुलिस, दमकल व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा।

अंकित की पहचान कर सकी पुलिस

अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उनकी जेब से मिले आइकार्ड से मृतकों की पहचान आशुतोष निवासी डालमपुर सरधना मेरठ व अंकित निवासी सरधना जिला मेरठ के रूप में हुई। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार हो गया।