बुलंदशहर: भक्तों से भरी ट्रॉली पर कहर बना तेज रफ्तार कंटेनर, चीख-पुकार के बीच थमीं 8 की सांसें, दर्जनों गंभीर घायल

बुलंदशहर: भक्तों से भरी ट्रॉली पर कहर बना तेज रफ्तार कंटेनर, चीख-पुकार के बीच थमीं 8 की सांसें, दर्जनों गंभीर घायल

Major accident on NH 34

Major accident on NH 34

बुलंदशहर: Major accident on NH 34: बुलंदशहर जिले के अरनिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. नेशनल हाईवे-34 पर घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ट्रैक्टर में 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद डीएम-एसएसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी ज़ोरदार टक्कर, 8 की मौत

ये हादसा बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर घटाल गांव के पास हुआ.जानकारी के मुताबिक ट्रैकर ट्रॉली बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र स्थित घटाल गांव के पास पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्राली में टक्कर मार दी.  इसमें ट्रॉली सवार सभी श्रद्धालु इधर-उधर जा गिरे. इस  हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.  हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  ये सभी लोग कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए गोगामेड़ी राजस्थान जा रहे थे.  मरने वालों में एक बच्चा और दो महिला भी शामिल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.