खेतों में अचानक आ पहुंचा हाथियों का झुंड, धूल का गुबार उठा दौड़े तो खौफ से भर गए लोग
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

खेतों में अचानक आ पहुंचा हाथियों का झुंड, धूल का गुबार उठा दौड़े तो खौफ से भर गए लोग

Elephant terror in Haridwar

Elephant terror in Haridwar

हरिद्वारः Elephant terror in Haridwar: राजाजी नेशनल पार्क से सटे हरिद्वार जिले के कई क्षेत्र इन दिनों हाथियों के आतंक से दशहत में हैं. आए दिन हाथी रिहायशी इलाकों में पहुंचे रहे हैं और लोगों के डर को बढ़ा रहे हैं. ताजा मामला ग्राम गाडोवाली का है. यहां हाथियों का झुंड दिन के समय खेतों और घरों के आसपास चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया. हाथियों की सूचना वन विभाग को दी गई. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग हाथियों को बाहर खदेड़ने में कामयाब रहा.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जंगली जानवरों का गांव में प्रवेश लगातार बढ़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हाथियों का आतंक पूरे गाडोवाली गांव में देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि अब हाथी रात के अलावा दिन में भी पहुंच रहे हैं. हाथी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हमारे द्वारा गांव में लगातार क्विक रिस्पांस टीमें लगाई गई हैं जो दिन-रात क्षेत्र में भ्रमण करती रहती हैं. जैसे ही हाथियों का गांव की ओर आना होता है, क्विक रिस्पांस टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का काम करती है. शनिवार को जिस समय हाथियों का झुंड गांव में घुसा, तुरंत वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की. वन विभाग द्वारा कई बार गांव वालों के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है, ताकि गांव में होने वाली खेती में बदलाव किया जाए.