विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का शव पहुंचा लखनऊ, अंतिम विदाई आज
BREAKING
बघौला मे बनेगा देश का 14वां केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,कवायद शुरू, छात्र ले सकेंगे आचार्य की उपाधि भीखी में CM फ्लाइंग स्क्वाड की बड़ी कार्रवाई: JE को नौकरी से निकाला, SDO को नोटिस, मान सरकार का स्पष्ट संदेश, किसी भी काम में भ्रष्टाचार या लापरवाही बर्दाश्त नहीं चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; बाइक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे 3 युवकों में 1 की दर्दनाक मौत, 2 घायल, शहर में 24 घंटे में 2 बड़े हादसे गजब! जयमाला और फेरों के बाद गायब हो गई दुल्हन; दूल्हे का दर्द- विदाई के लिए इंतजार करता रहा, जमीन गिरवी रख जेवर बनवाए थे प्रधानमंत्री मोदी का G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रस्थान

विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का शव पहुंचा लखनऊ, अंतिम विदाई आज

विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का शव पहुंचा लखनऊ

विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का शव पहुंचा लखनऊ, अंतिम विदाई आज

लखनऊ। जैसलमेर में शुक्रवार रात दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 के विंग कमांडर हर्षित सिन्हा को लखनऊ रविवार को आज अंतिम विदाई देगा। गोमतीनगर के कावेरी ग्रीन निवासी विंग कमांडर हर्षित ने वर्ष 1999 में एयर फोर्स ज्वाइन किया था। वह पहले महानगर फिर अलीगंज में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहते थे। हर्षित के चाचा शिशिर सिन्हा ने बताया कि शनिवार रात जैसलमेर से पार्थिव शरीर हवाई जहाज से बीकेटी एयर फोर्स स्टेशन लाया गया। आज सुबह भैंसा कुंड में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

हर्षित की पढ़ाई लखनऊ में ही हुई थी। वह सीएमएस महानगर शाखा के छात्र थे। हर्षित की दो बेटियां हैं। हर्षित की पत्नी प्रियंका भी पहले नौकरी में थीं। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ कर आइआइएम से एमबीए किया। हालांकि अभी वह परिवार को समय दे रही थीं और कहीं नौकरी नहीं ज्वाइन की थीं। हर्षित के पिता हेमंत कुमार सिन्हा मूलरूप से अयोध्या के रहने वाले हैं और अभी गोमतीनगर विस्तार में कावेरी ग्रीन अपार्टमेंट में रहते हैं। हर्षित के दो भाई बहन मोहित और स्वाति हैं।

अभिनंदन के बैचमेट थे हर्षितः हर्षित विंग कमांडर अभिनंदन के बैचमेट थे। दोनों ने साथ में ट्रेनिंग की थी और कई स्थानों पर काम भी किया था। हर्षित वर्तमान में श्रीनगर में तैनात थे। इसके पहले वह जम्मू कश्मीर, भूज, सूरतगढ़ व अंबाला समेत अन्य स्थानों पर तैनात रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले के सम क्षेत्र में सुदासरी नेशनल डेजर्ट पार्क के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे लड़ाकू विमान मिग-21 गिर गया था। इससे धमाके के साथ उसमें आग लग गई थी। हादसे में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा शहीद हो गए थे।