UPSC Civil Services Main Admit Cards 2021 Release

Government Jobs: UPSC Civil Services Main Admit Cards 2021 जारी, यहां से करें डाउनलोड

UPSC Civil Services Main Admit Cards 2021 Release

UPSC Civil Services Main Admit Cards 2021 Release

UPSC Civil Services Main Admit Cards 2021 Release: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services Main Exam) के लिए एडमिट कार्ड (Admit Cards) जारी कर दिए हैं| यानि जिन परीक्षार्थियों ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Service Prelims Exam) दी थी और इस परीक्षा को पास किया है वह अब सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं| परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर पायेंगे| बतादें कि, यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 07, 08, 09, 15 और 16 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी| सिविल सेवा की कुल 712 पोस्टों के लिए यह भर्ती निकली हुई है|

करोड़ों देखते हैं सपना, लाखों भरते हैं फार्म...

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) बेहद ही प्रतिष्ठित परीक्षा है| संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE - Civil Service Examination) को आयोजित करता है। यूपीएससी सिविस सेवा का सपना देश के करोड़ों लोग देखते हैं और आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए लाखों फार्म भरे जाते हैं लेकिन सेल्क्शइन हर किसी का नहीं हो पाता| यूपीएससी क्रैक करना कोई हल्की बात नहीं है| इसके लिए दिन रात एक कर मेहनत करनी पड़ती है और सिर्फ मेहनत करना काफी नहीं है। आपकी ये मेहनत सही दिशा में सही तरीके से हो रही है ये बहुत जरुरी होता है| 

यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा का पड़ाव.....

यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा मेन तीन पड़ाव होते हैं| सबसे पहले सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Service Prelims Exam) में बैठंना पड़ता है और इसे पास करने के बाद ही आगे के पड़ाव में आप शामिल हो सकते हैं| इस परीक्षा में दो पेपर्स होते हैं। दोनों ही पेपर में शामिल होना अनवार्य होता है। हर पेपर 200 अंकों का होता है। यानी प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है। दोनों पेपर्स (जेनरल स्टडीज पेपर-1 और जेनरल स्टडीज पेपर-2) में ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) पूछे जाते हैं। एक पेपर के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाता है। यानी परीक्षा के लिए कुछ चार घंटे हते हैं। क्वेश्चन पेपर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होते हैं। इसके बाद दूसरा पड़ाव आता है सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services Main Exam) का और इसे पास करने के बाद फिर आपका इंटरव्यू या पर्सनालिटी टेस्ट होता है| इसके बाद फिर आखिर में आपकी मेन परीक्षा के और इंटरव्यू या पर्सनालिटी टेस्ट के नंबर्स के आधार पर आपका सिलेक्शन होता है|