तेज बारिश की वजह से टमाटर के भाव में आई तेजी, जानिए नया भाव
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

तेज बारिश की वजह से टमाटर के भाव में आई तेजी, जानिए नया भाव

तेज बारिश की वजह से टमाटर के भाव में आई तेजी

तेज बारिश की वजह से टमाटर के भाव में आई तेजी, जानिए नया भाव

टमाटर की खुदरा कीमतें (रिटेल प्राइसेज) 140 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं। भारी बारिश के कारण सप्लाई बाधित होने से दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमतों में इतना तेज उछाल आया है। यह बात गवर्नमेंट डेटा में कही गई है। देश के ज्यादातर रिटेल मार्केट्स में सितंबर आखिर से टमाटर की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। लेकिन, दक्षिणी राज्यों में लगातार बारिश से टमाटर की कीमतों में तेज उछाल आया है। 

नॉर्दर्न रीजन (उत्तरी राज्यों) में टमाटर की खुदरा कीमतें सोमवार को 30-83 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहीं। वहीं, वेस्टर्न रीजन में सोमवार को टमाटर के रिटेल प्राइस 30-85 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहे। जबकि ईस्टर्न रीजन में टमाटर की कीमतें 39-80 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहीं। यह बात कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री की तरफ से मेंटेन किए गए डेटा में कही गई है। पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर का ऑल इंडिया एवरेज मोडल प्राइस 60 रुपये प्रति किलो पर है।

मायाबूंदर में टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपये प्रति किलो पर हैं। वहीं, पोर्ट ब्लेयर में सोमवार को टमाटर की कीमत 127 रुपये प्रति किलो रहीं। केरल में सोमवार को तिरुवनंतपुरम में टमाटर की कीमत 125 रुपये प्रति किलो, पालक्काड और वायनाड में कीमत 105 रुपये प्रति किलो, त्रिसूर में 94 रुपये प्रति किलो, कोझिकोड में 91 रुपये प्रति किलो और कोट्टयम में 83 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थीं।

कर्नाटक के मैंगलौर और तुमकुर में सोमवार को टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रहीं। धारवाड़ में टमाटर की कीमतें 75 रुपये प्रति किलो और मैसूर में 74 रुपये प्रति किलो पर रहीं। जबकि शिमोगा और बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें क्रमशः 67 रुपये और 57 रुपये प्रति किलो पर रहीं। तमिलनाडु के रामनाथपुरम में सोमवार को टमाटर की कीमतें 102 रुपये और चेन्नई में 83 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रहीं। अगर मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई में टमाटर 55 रुपये, दिल्ली में 56 रुपये, कोलकाता में 78 रुपये और चेन्नई में 83 रुपये प्रति किलो पर रहा।