नए डीजीएसई ने संभाला कार्यभार, कहा टीम बनाकर चलूंगा
BREAKING
चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत

नए डीजीएसई ने संभाला कार्यभार, कहा टीम बनाकर चलूंगा

नए डीजीएसई ने संभाला कार्यभार

नए डीजीएसई ने संभाला कार्यभार, कहा टीम बनाकर चलूंगा

मोहाली। देश में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में पहले स्थान पर है और इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए मैं टीम का बॉस बनकर नहीं, बल्कि टीमा का हिस्सा बनकर काम करूंगा। यह विचार पंजाब शिक्षा विभाग में डीजीएसई का कार्यभाल संभालते हुए आईएएस प्रदीप अग्रवाल ने सांझा किए। जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में अच्छी शिक्षा और ढांचागत सुविधाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका नतीजा है कि केंद्र द्वारा करवाए परफार्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में पंजाब को देश में पहले स्थान दिया है। वहीं, राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पंजाब को पहले स्थान पर लाने के लिए विभाग के अधिकारियों, प्रमुखों और अध्यापकों का बॉस बनकर नहीं, बल्कि उनकी टीम का हिस्सा बनकर काम करूंगा। दूसरी ओर, डीजीएसअई के पदभार ग्रहण करने के बाद दफ्तर के अन्य अधिकारियों को स्वागत किया।