रेस्क्यू के दौरान क्रैश हो गया हेलिकॉप्टर, जान बचाने के लिए 12 घंटे तैरते रहे मंत्री
BREAKING
बघौला मे बनेगा देश का 14वां केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,कवायद शुरू, छात्र ले सकेंगे आचार्य की उपाधि भीखी में CM फ्लाइंग स्क्वाड की बड़ी कार्रवाई: JE को नौकरी से निकाला, SDO को नोटिस, मान सरकार का स्पष्ट संदेश, किसी भी काम में भ्रष्टाचार या लापरवाही बर्दाश्त नहीं चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; बाइक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे 3 युवकों में 1 की दर्दनाक मौत, 2 घायल, शहर में 24 घंटे में 2 बड़े हादसे गजब! जयमाला और फेरों के बाद गायब हो गई दुल्हन; दूल्हे का दर्द- विदाई के लिए इंतजार करता रहा, जमीन गिरवी रख जेवर बनवाए थे प्रधानमंत्री मोदी का G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रस्थान

रेस्क्यू के दौरान क्रैश हो गया हेलिकॉप्टर, जान बचाने के लिए 12 घंटे तैरते रहे मंत्री

रेस्क्यू के दौरान क्रैश हो गया हेलिकॉप्टर

रेस्क्यू के दौरान क्रैश हो गया हेलिकॉप्टर, जान बचाने के लिए 12 घंटे तैरते रहे मंत्री

मेडागास्कर के एक मंत्री का हेलिकॉप्टर 21 दिसंबर को बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त को गया। घटना में सिर्फ दो लोग जिंदा बच सके। इसमें से एक मंत्री भी रहे। एएफपी की रिपोर्ट मुताबिक उन्होंने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 12 घंटे तैरकर किनारे पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दो अन्य लोगों की तलाशी जा रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में 57 साल के मंत्री सर्ज गेल एक डेक कुर्सी पर थके हुए लेटे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में गेल कहते हैं अभी उनके मरने का वक्त नहीं आया है। हां, मैं ठंडा जरूर हूं लेकिन घायल नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा है कि खेल में उनका हमेशा से दमखम रहा है। मंत्री रहते हुए भी मैंने इस लय को बनाए रखा है, तीस साल के एक युवा की तरह।

तीन दशकों तक पुलिस में सेवा देने के बाद अगस्त में कैबिनेट फेरबदल के बाद गेला मेडागास्कर के मंत्री बने थे।

बता दें कि मंत्री गेल अधिकारियों के साथ मेडागास्कर के पूर्वोत्तर तट पर डूबे एक मालवाहक जहाज के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। 20 दिसंबर को एक मालवाहक जहाज अवैध तरीके से 130 लोगों को लेकर जा रहा था, जो डूब गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दुर्घटना में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक लोगों की तलाशी जारी है।