लिफ्ट फेल होने के मामले में टेंट हाउस कर्मी की मौत
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

लिफ्ट फेल होने के मामले में टेंट हाउस कर्मी की मौत

लिफ्ट फेल होने के मामले में टेंट हाउस कर्मी की मौत

लिफ्ट फेल होने के मामले में टेंट हाउस कर्मी की मौत

रंजीत शमी चंडीगढ़। थाना 36 पुलिस ने लिफ्ट फेल से टेंट हाउस कर्मी की हुई मौत के मामले में आरोपी टेंट हाउस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसकी पहचान हरकेश सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक टेंट हाउस पर काम करने वाले शिकायतकर्ता कर्मी दीपक ने पुलिस को बताया कि वह गांव कजहेड़ी  में रहता है। और टेंट हाउस पर काम करता है।  27 दिसंबर को शाम करीब 6:00 बजे शिकायतकर्ता और उसके साथ गणेश मेहता गांव कजहेड़ी में टेंट हाउस का समान लिफ्ट के जरिए ऊपर सेकंड फ्लोर पर चढ़ा रहे थे लिफ्ट बाहर की तरफ थी। अचानक से लिफ्ट फेल हो गई। जिसके चलते दीपक और उसके साथी ने छलांग लगा दी। जबकि गणेश मेहता लिफ्ट के बीच में फस गया। और लिफ्ट सेकंड फ्लोर  से एकदम नीचे आकर गिरी। जिसके चलते हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी हुए टेंट कर्मी को इलाज के लिए सेक्टर 16 के अस्पताल में पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान बिहार के रहने वाले 49 साल के गणेश मेहता के रूप में हुई है। वहीं थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी टेंट हाउस के ऑनर हरकेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।