Punjabi Singer Babbu Maan in Politics with AAP
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

Punjab News: नामी गायक बब्बू मान अब राजनीति में... AAP के साथ यह तस्वीर देखी क्या?

Punjabi Singer Babbu Maan in Politics with AAP

Punjabi Singer Babbu Maan in Politics with AAP

चर्चित हस्तियों की अब राजनीति में एंट्री होने लगी है| खैर पंजाब की बात करते हैं कि जहां बीते दिनों मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सबको चौंका दिया था| वहीं, अब खबर ऐसी है कि दिग्गज पंजाबी गायक बब्बू मान भी राजनीति का रुख करने वाले हैं| दरअसल, यह चर्चा तब ज्यादा तेज है| जब वह आम आदमी पार्टी के साथ नजर आये हैं| बतादें कि, बब्बू मान वो गायक हैं जो सालों-साल से अपनी आवाज और अपने बोलों से लोगों के दिलों में, खासकर पंजाबियों के दिलों में अपना वजूद बनाये हुए हैं|

राघव चड्ढा ने शेयर की तस्वीर....

दरअसल, पंजाब आप के चर्चित नेता राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बब्बू मान के साथ एक तस्वीर शेयर की है| ट्विटर पर बब्बू मान के साथ तस्वीर डालते हुए राघव ने कैप्शन भी दिया| यह कैप्शन ऐसा है जो बब्बू मान के आप में जाने की अटकलों को बढ़ावा दे रहा है| राघव चड्ढा ने लिखा - पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री के उस्ताद बब्बू मान से मिला.... इस दौरान पंजाब राज्य के बारे में गहराई के साथ चर्चा की। फिलहाल, बब्बू मान राजनीति में आते हैं और आम आदमी पार्टी का साथ पकड़ते हैं या नहीं... यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

देखें तस्वीर  .....