Punjab DGP on Ludhiana Court Blast Case
BREAKING
मान सरकार की पहल से किसानों में खुशी की लहर, दशकों बाद खेतों में पहुंचा नहरी पानी! सिंचाई बदलाव का रिकॉर्ड-तोड़ असर आया नज़र साउथ कोरिया का यह कमाल सिस्टम मोहाली में भी होगा! देखिए CM भगवंत मान ने वीडियो जारी कर क्या बताया? नौजवानों के लिए खास फ्लाइट पकड़ रहे शख्स की अचानक मौत; एयरपोर्ट पर एकदम से गिरा और फिर उठा ही नहीं, एक पल में ही थम गया जिंदगी का सफर फूट-फूटकर रोने लगे सलमान खान; बंद ही नहीं हो रहे थे आंखों से आंसू, इस हालत में पहले कभी नहीं देखा होगा, धर्मेंद्र को याद कर फफके युद्ध! थाईलैंड ने कंबोडिया पर किया हवाई हमला; ट्रंप के कराए सीजफायर समझौते का क्या? दोनों देशों के बीच पहले भी जंग हो चुकी

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस: पंजाब DGP ने किया बड़ा खुलासा, बोले- जो Police में रहा उसी ने तबाही फैलानी चाही

Punjab DGP on Ludhiana Court Blast Case

Punjab DGP on Ludhiana Court Blast Case

पंजाब में लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस को लेकर बड़ी सनसनी फैली हुई थी| लेकिन अब पंजाब के डीजीपी ने इसे लेकर बड़ी अहम जानकारी दी है| शनिवार को इस पूरे केस पर डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केस में बड़ा खुलासा किया| डीजीपी ने बताया कि ब्लास्ट में मारा गया व्यक्ति ही मुख्य आरोपी है| जिसकी पहचान गगनदीप सिंह पूर्व पुलिसकर्मी के रूप में हुई है| डीजीपी ने बताया कि गगनदीप सिंह पंजाब पुलिस में पहले हेड कांस्टेबल था| 

गगनदीप सिंह की कहानी... रक्षक से भक्षक कैसे ...

डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के अनुसार, गगनदीप सिंह की ड्रग्स केस में संलिप्तता है और इसी के चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया था और साथ ही एसटीएफ द्वारा इस केस में गगनदीप सिंह पर बड़ी कार्रवाई की गई थी| एसटीएफ ने उसे गिरफ़्तार कर लिया था| जिसके बाद गगनदीप सिंह दो साल जेल में रहा और इसके बाद उसकी बेल हो गई, हालांकि केस में ट्रायल चल रहा था। डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय का कहना है कि ऐसी उम्मीद है कि इसके लिंक पंजाब और विदेश में खालिस्तानी तत्वों, टेरर आउ​टफिट, ​माफिया आउटफिट और नारकोटिक्स स्मगलर के साथ जुड़े हुए हैं| 

जोरदार था ब्लास्ट....

डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने बताया था कि लुधियाना ब्लास्ट बहुत जोरदार ब्लास्ट था| हमने मौके से काफी अहम सबूत जुटाए| जांच में पता चला कि मृतक गगनदीप सिंह विस्फोटक लगा रहा था और इसी दौरान ब्लास्ट हो गया| आपको बता दें कि लुधियाना कोर्ट में परिसर में विस्फोट की घटना बीते गुरुवार को हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और करीब चार लोग घायल हो गए थे।

क​पूरथला में बेअदबी के मामले पर क्या बोले DGP .....

क​पूरथला में बेअदबी के मामले पर DGP ने कहा कि क​पूरथला में बेअदबी की कोई बात नहीं थी, इसमें 302 का पर्चा दर्ज़ हुआ है और मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।