Political battle in Punjab on ED Raid, see what CM Channi said
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

ईडी रेड पर पंजाब में सियासी संग्राम, देखें क्या बोले सीएम चन्नी 

ईडी रेड पर पंजाब में सियासी संग्राम, देखें क्या बोले सीएम चन्नी 

Political battle in Punjab on ED Raid, see what CM Channi said

चंडीगढ़। पंजाब में सीएम चरणजीत चन्नी के भतीजे पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की रेड के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है। सीएम चन्नी ने कहा कि फिरोजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के बदले केंद्र सरकार उन्हें सजा दे रही है। उन्होंने इसे षडय़ंत्र तक करार दे दिया। वहीं भाजपा ने सीएम चन्नी के स्लोगन ‘घर-घर विच चल्ली गल, चन्नी करदा मसले हल’ के जरिए ही उन पर निशाना साधा है। भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने लिखा- ‘घर-घर चल्ली गल, चन्नी करदा ‘नोटां नाल’ मसले हल’। साफ तौर पर चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने सीएम के बहाने कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है।

ईडी ने जिस भूपिंदर सिंह को हिरासत में लिया है, वह सीएम की साली के बेटे हैं। यह मामला 2018 का है। जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम रहते हवाई दौरा कर अवैध रेत खनन की जांच की थी। जिसके बाद कुदरतजीत नामक व्यक्ति पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। उसके बाद यह केस ईडी ने टेकओवर कर लिया। जिसमें भूपिंदर का नाम सामने आया।

सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि जब पीएम की रैली रद्द हुई तो उन्होंने कह दिया था कि 70 हजार कुर्सियों में 700 लोग थे। पीएम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ। मैं अपने किसानों और पंजाबियों पर लाठी-गोली नहीं चला सकता था। मैं पंजाब के साथ खड़ा हुआ, इसलिए राजनीतिक बदलाखोरी के लिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मैं इससे दबने वाला नहीं हूं।

पीएम नरेंद्र मोदी 5 जानवरी को फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने आए थे। मौसम खराब होने के बाद वह सडक़ मार्ग से फिरोजपुर रवाना हुए। वहां प्यारेआणा फ्लाईओवर पर उन्हें करीब 20 मिनट रुकना पड़ा। इसके बाद पीएम की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठा। जिसकी अब सुप्रीम कोर्ट रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुआई में जांच की जा रही है।

पंजाब भाजपा के नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि सीएम चन्नी इसे राजनीतिक रंगत न दें। उन्होंने कहा कि यह पुराना मामला है। ईडी ने जांच शुरू की और उसमें जिसका नाम आया, उस पर कार्रवाई हो रही है। अगर सीएम का रिश्तेदार सही है तो फिर 4 करोड़ की बरामदगी कैसे हुई?