पीओ एड समन स्टाफ पुलिस ने 21 साल से फरार चल रहे आरोपी भगोड़े को किया काबू।
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

पीओ एड समन स्टाफ पुलिस ने 21 साल से फरार चल रहे आरोपी भगोड़े को किया काबू।

पीओ एड समन स्टाफ पुलिस ने 21 साल से फरार चल रहे आरोपी भगोड़े को किया काबू।

पीओ एड समन स्टाफ पुलिस ने 21 साल से फरार चल रहे आरोपी भगोड़े को किया काबू।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी पुलिस के पीओ एड समन स्टाफ पुलिस ने 21 साल से फरार चल रहे आरोपी भगोड़े को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हरियाणा के जिला हिसार के रहने वाले राजे राम के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पीओ एड समन स्टाफ पुलिस को सूचना मिली थी कि मामले में काफी समय से फरार चल रहा आरोपी भगोड़ा हरियाणा के जिला हिसार में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीओ एड समन स्टाफ के इंस्पेक्टर सुमेर सिह की सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। टीम में स्टाफ के एएसआई मेघराज, एएसआई सुरेश कुमार, कांस्टेबल वकील सिंह, कॉन्स्टेबल मोहम्मद यासीन की बनाई गई टीम ने आरोपी को सूचना के आधार पर वीरवार को हरियाणा के जिला हिसार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 304 दिनांक 29 सितंबर 1992 में थाना 17 में धारा 279, 337 ,338 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था। वही पकड़े गए आरोपी को मामले में लेकर जिला अदालत में पेश नहीं हो रहा था। जिसके चलते जिला अदालत के सीजीएम द्वारा 4 अक्टूबर 2000 को आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस शुक्रवार को जिला अदालत में पेश करेगी। और पीओ एड समन स्टाफ पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।