Municipal Corporation elections: AAP releases list of 26 candidates
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों के साथ हादसा; ब्रेक नहीं लगने से बस एक्सीडेंट का शिकार, काफिले की 4 अन्य बसें भी चपेट में आईं पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल तनखैया घोषित: पटना साहिब तख्त ने सुनाई सजा, आदेश की अनदेखी की, 3 बार बुलाया, नहीं गए पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा; बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी में सरकार, SGPC ने दिया ये बड़ा बयान पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित, पहली बार किसी विदेशी नेता को मिला यह सम्मान शेफाली जरीवाला की मौत के बाद, 'कांटा लगा' का नहीं बनेगा सीक्वल, गाने के मेकर्स ने किया ऐलान

नगर निगम चुनाव: आप ने की 26 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Aap

Municipal Corporation elections: AAP releases list of 26 candidates

चंडीगढ़। 24 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार देर शाम 26 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें वार्ड 1 से जसविंद्र कौर, वार्ड-2 से सुखराज संधू, वार्ड-4 से सुमन अमित शर्मा, वार्ड-5 से अमनप्रीत खुशहाल, वार्ड-7 से सतीष कुमार, वार्ड-9 से वंदना यादव, वार्ड-10 से अवतार कौर, वार्ड-11 से ओंकार सिंह उल्का (सन्नी), वार्ड-12 से संदीप दहिया को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड-14 से कुलदीप कुक्की, वार्ड-15 से रामचंद्र यादव, वार्ड-16 से पूनम कुमारी, वार्ड-18 से तरुणा मेहता, वार्ड-19 से नेहा मुशावत, वार्ड-20 से राजेश चौधरी, वार्ड-21 से जसबीर ङ्क्षसह लाडी, वार्ड-22 से अनुज कटियाल, वार्ड-23 से प्रेम लता, वार्ड-25 में योगेश ढींगरा, वार्ड-26 से कुलदीप दलोहर, वार्ड-28 से गीता देवी, वार्ड-30 से विक्रम पुधीर, वार्ड-31 से लखविंद्र सिंह बिल्लू, वार्ड-32 से साहिल मक्कड़, वार्ड-34 से हरजिंद्र सिंह बावा और वार्ड-35 से संदीप भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है।