Life imprisonment for rape accused in Bulandshahr
BREAKING
बघौला मे बनेगा देश का 14वां केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,कवायद शुरू, छात्र ले सकेंगे आचार्य की उपाधि भीखी में CM फ्लाइंग स्क्वाड की बड़ी कार्रवाई: JE को नौकरी से निकाला, SDO को नोटिस, मान सरकार का स्पष्ट संदेश, किसी भी काम में भ्रष्टाचार या लापरवाही बर्दाश्त नहीं चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; बाइक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे 3 युवकों में 1 की दर्दनाक मौत, 2 घायल, शहर में 24 घंटे में 2 बड़े हादसे गजब! जयमाला और फेरों के बाद गायब हो गई दुल्हन; दूल्हे का दर्द- विदाई के लिए इंतजार करता रहा, जमीन गिरवी रख जेवर बनवाए थे प्रधानमंत्री मोदी का G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रस्थान

बुलंदशहर में दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद

Arrest

Life imprisonment for rape accused in Bulandshahr

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की एक अदालत ने पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को आजीवन कारावास और 60 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनायी है।

अपर जिला सत्र न्यायाधीश पोक्सो एक्ट ध्रुव राय ने वर्ष 2016 में पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले कुलदीप नामक युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 60 हजार रूपये का जुर्माना किया है। इस राशि में 40 हजार रूपये प्रतिकर के रूप में पीडि़ता को मिलेंगे।

विशेष लोक अभियोजक वरुण कौशिक ने शुक्रवार को बताया कि 30 अक्टूबर 2016 को नरोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम अपनी एक सहेली के साथ घर के बाहर खेल रही थी कि कुलदीप पटाखे दिलाने के बहाने बालिका को अपने साथ ले गया और खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया और मुकदमे की अंतिम सुनवाई अपर जिला सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट में हुई। पोक्सो कोर्ट ने गवाहों के बयान पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कुलदीप को सजा सुनायी है।