कसौली विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा ... डॉ राजीव सैजल
                        कसौली विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा ... डॉ राजीव सैजल
विवेक अग्रवाल
ऊना 
 नव वर्ष के उपलक्ष्य में  कसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं  प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री डॉ राजीव सैजल  ने  धर्मपुर के लोक निर्माण विभाग के  विश्राम गृह में  क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए एक खुला दरबार लगाया  इस  अवसर पर आए प्रत्येक फरियादी की समस्या को  डॉक्टर सैजल  ने गौर से सुना और मौका पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि  सब समस्याओं को  शीघ्र अति शीघ्र  निपटाया जाए  व लोगों को राहत प्रदान की जाए  इस अवसर पर उन्होंने  विभिन्न विभागों के आए अधिकारियों  के साथ  क्षेत्र के विकास को लेकर  एक मीटिंग भी की , इस अवसर पर  मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि  कसौली विधानसभा क्षेत्र को  एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के  रूप में  वनाने के लिए वह रात दिन प्रयासरत हैं , इसके लिए उन्होंने  ईस विस के प्रत्येक ब्लॉक में  सड़कों पेयजल योजनाओं  स्कूलों  ,  हेल्थ सुविधाओं को अपग्रेड करने सहित अन्य सैकड़ों विकास के कार्य चलाए हुए हैं ।उन्होंने कहा कि कसौली डेस्टिनेशन को और अधिक  पर्यटक स्थल के रूप में उभारने के लिए  खाका तैयार किया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इस स्थल पर आ सके ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार  का एकमात्र लक्ष्य सबका साथ सबका  विकास है ।उन्होंने बोलते कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार सूबे के प्रत्येक जिले का एक समान विकास कर रही है । उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बोलते कहा कि  प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा उसके घर द्वार पर मिले के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है 
,इस हेतु  नई डिस्पेंसरीओ को भी खोला जा रहा है ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि  प्रदेश कार फार्मा उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है उनको जो भी समस्या होंगी  को मुख्यमंत्री से  मिल बैठकर  दूर करने का प्रयास किया जाएगा ।ईस
अवसर पर कपूर सिंह वरमा  , मदन मोहन मैहता त्रिलोक सिंह ठाकुर ,तुलाराम ,अवस्थी आदि भी मौजूद रहे ।