BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

खाता खोलने को बेताब भारत और न्यूजीलैंड, होगा रोचक मुकाबला : साउदी

Saudi

दुबई। India and New Zealand will be an interesting match : तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मुकाबले में रविवार को एक दूसरे को मात देने को बेताब होंगे जिससे यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया।

विराट कोहली की टीम को दस विकेट से और केन विलियमसन की टीम को पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। साउदी ने अभ्यास सत्र के बाद कहा  भारतीय टीम बेहतरीन है और कई साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हार के बाद वे भी जीत के लिये उतावले होंगे। दोनों टीमों की तरफ से यह रोचक मुकाबला होगा।

उन्होंने कहा ' पहला मैच हमेशा कठिन होता है। पाकिस्तान ने हमें उन्नीस साबित कर दिया लेकिन हम अपनी गलतियों को दुरूस्त करके अगले मैच में उतरेंगे। यहां कोई भी मैच आसान नहीं है।Ó न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट के दौरान पहली बार दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगा जबकि भारत को पहले मैच में इसी मैदान पर हार मिली थी।

साउदी ने कहा ' हमें पता है कि यहां के हालात न्यूजीलैंड से अलग हैं। ऐसे में हालात के अनुकूल ढलना ही सफलता कीकुंजी है और हमें इन मैदानों पर जल्दी सामंजस्य बिठाना होगा। इन पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है।