Delhi Air Pollution Case

सुप्रीम कोर्ट ने जमकर झाड़ा, Delhi के सारे School बंद

Delhi Air Pollution Case

Delhi Air Pollution Case

देश की राजधानी दिल्ली में अब सभी स्कूलों (Delhi Schools) को बंद करने का फैसला किया गया है। दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगले आदेश तक दिल्ली के सारे स्कूलों को बंद किया जा रहा है| बतादें कि, दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में हैं यानि दिल्ली इन दिनों वायु प्रदूषण की मार झेल रही है| वहीं, दिल्ली का यह गंभीर मामला सुप्रीम कोर्ट की चौकट पर भी पहुंचा हुआ है| सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर कई बार सुनवाई हो चुकी है और लगातार जारी है| वीरवार को भी इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और इस बीच केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई| 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण की स्थिति कण्ट्रोल में क्यों नहीं आ पा रही है| इसे लेकर क्या ठोस कदम उठ रहे हैं? कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि 24 घंटे की समय सीमा के अंदर केंद्र और दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के ठोस उपायों के साथ कोर्ट पहुंचे| कोर्ट ने यह भी साफ कह दिया है कि अगर केंद्र और दिल्ली सरकार से कुछ नहीं होता है तो फिर कोर्ट अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा| कोर्ट ने औद्योगिक और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को भी गंभीर बताया है| बतादें कि, कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार सुबह 10 बजे तय की है| 

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद स्कूल बंद करने का फैसला...

सुप्रीम कोर्ट से मिली लताड़ के बाद ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण के मौजूदा स्तर को देखते हुए शुक्रवार से अगले आदेश तक सभी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। इधर, दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, बोर्ड से संबंदित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी।