फैक्ट्री के रूम का लगा ताला ग़ायब कर नगदी, और कीमती सामान किया चोरी
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

फैक्ट्री के रूम का लगा ताला ग़ायब कर नगदी, और कीमती सामान किया चोरी

फैक्ट्री के रूम का लगा ताला ग़ायब कर नगदी

फैक्ट्री के रूम का लगा ताला ग़ायब कर नगदी, और कीमती सामान किया चोरी

चंडीगढ़। थाना-इंडस्ट्रीएल एरिया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत शातिर चोरों ने फैक्ट्री मैं बने रूम का ताला ग़ायब कर नकदी और कीमती सामान चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 32 के  के रहने वाले शिकायतकर्ता 26 साल के अतुल ने  पुलिस को बताया कि वह उपरोक्त पते पर रहता है। और विनायक डिस्टिलेरिएस प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 107 फेस एक इंडस्ट्रीएल एरिया में बतौर इंचार्ज का काम करता है। और फैक्टरी में पिछले कुछ दिन से बंद थी। रविवार को दोपहर बाद फैक्ट्री आकर फैक्ट्री को खोला तो देखा कि शिकायतकर्ता के रूम का ताला गायब था। सारा सामान बिखरा हुआ था। और दराज में रखे 400/ 500 रुपए नगदी, डीवीआर और फायर नोजल ब्रास मेटल का सामान गायब था  जिसके चलते हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।