CBI टीम के साथ मारपीट, छापेमारी के दौरान लोगों ने घेर लिया.... video
CBI team attacked
सीबीआई की टीम अक्सर किसी न किसी मामले में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते नजर आती है| लेकिन क्या इस कड़ी में सीबीआई की टीम के साथ मारपीट भी की जा सकती है... दरअसल, सीबीआई की टीम जब चाइल्ड पॉर्नोग्राफी (Child Pornography) केस में छापेमारी करने निकली तो उसके साथ ओडिशा के ढेंकानाल में मारपीट जैसी घटना घट गई| सीबीआई की टीम यहां छापेमारी कर अपनी आगे की कार्रवाई को अंजाम दे ही रही थी कि यहां के लोगों ने टीम को घेर लिया और हमला बोलते हुए मारपीट करने लगे| इस दौरान पुलिस ने किसी तरह से टीम को बचाने और सुरक्षित मौके से निकालने का प्रयास किया|
एक शख्स के घर मारा था छापा .....
बतादें कि, सीबीआई की टीम ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी केस में बीते मंगलवार को ओडिशा ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की| लेकिन जब इस दौरान टीम ओडिशा के ढेंकानाल में एक शख्स के घर छापेमारी करने पहुंची तो स्थानीय लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया और उन्होंने टीम का घेराव करते हुए हमला बोल डाला| सीबीआई की टीम पर लाठी-डंडे चलते नजर आये| वो तो गनीमत रही कि मौके पर पुलिस मौजूद थी जिसने टीम को लोगों से बचाया|
14 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की गई .....
जैसा कि आपको ऊपर बताया कि टीम ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी केस में एक दो जगहों पर नहीं बल्कि कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की| आपको बतादें कि, सीबीआई ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी केस में 83 आरोपियों की लिस्ट बनाई| सीबीआई ने 14 राज्यों के 76 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की| जिन राज्यों में छापेमारी - आंध्र प्रदेश, दिल्ली, यूपी, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, एमपी, हिमाचल|
वीडियो लिंक - https://twitter.com/ANI/status/1460650691790184453