BJP released the list of candidates for the corporation elections, see who will fight where
BREAKING
जाली मौहरों का इस्तेमाल कर विदेश के जाली दस्तावेज बनाकर लोगों से करता था ठगी, ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार सीएम धामी की अपील, अफवाहों पर ध्‍यान न दें; चारधाम यात्रा सुचारू, अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने उड़ाए; चुन-चुनकर ठिकानों को टारगेट किया, एयर लॉन्च हथियारों और फाइटर जेट्स से भीषण हमला चंडीगढ़ के गोला-बारूद डिपो को उड़ाने का दावा झूठा; कर्नल सोफिया ने खोली पाकिस्तान की पोल, ब्रह्मोस बेस-सिरसा एयरफोर्स स्टेशन भी सुरक्षित भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को कोई नुकसान नहीं; पाकिस्तान झूठी खबर फैला रहा, आसमान में ही मारे जाने से बिलबिलाया

बिग ब्रेकिंग: भाजपा ने की निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें कौन कहां लड़ेगा

बिग ब्रेकिंग: भाजपा ने की निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें कौन कहां लड़ेगा

BJP released the list of candidates for the corporation elections, see who will fight where

BJP released the list of candidates: चंडीगढ़, दिल्ली से पार्टी हाईकमान के साथ मंथन कर लौटे चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, नगर निगम चुनाव प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव विनोद श्रीधर तावड़े और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने चुनाव समीति के सदस्यों से विचार विमर्श के बाद बुद्धवार को 23 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रैस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा प्रदेश  प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन में पार्टी के प्रति उनकी कृतव्यनिष्ठा और बेदाग छवि को आधार बनाया है।

प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुये बताया कि प्रत्येक वार्ड से मंडल के पदाधिकारियों ने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसके बाद, जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों, पूर्व जिलाध्यक्षों, स्टेट के पदाधिकारियों ने उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की गई। पार्टी ने कई दौर के उम्मीदवारों के सर्वे किये जिसमें स्थानीय और राष्ट्रीय नेतृत्व शामिल थे। सभी सिफारिशों के बाद राष्ट्रीय पार्टी हाईकमान की स्वीकृति के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।

चुनाव समीति में राष्ट्रीय महामंत्री तथा नगर निगम चुनावों के प्रभारी विनोद श्रीधर तावड़े, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह के मार्गदर्शन में चैयरमेन प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद, चुनाव सह प्रभारी तथा सांसद इंदु बाला गोस्वामी, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, महामंत्री - चन्द्रशेखर और रामबीर भट्टी, महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुनीता धवन, आशा जसवाल और एससी मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शामिल थे।