After Sidhu, Kejri's 'Punjab model' - 10 election issues counted in Mohali
BREAKING
वाटरप्रूफ मोबाइल में गया पानी, अब कंपनी को देने होंगे 1.88 लाख; खराब होने पर ठीक नहीं हुआ तो शख्स उपभोक्ता कोर्ट जा पहुंचा सनी देओल का मीडिया पर भड़कने का वीडियो वायरल; गुस्से में मुंह से गाली निकली! बोले- शर्म नहीं आती, आपके घर में भी मां-बाप हैं हरियाणा में स्कूल होंगे बंद; गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना, डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता को माध्यम बनाएगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा भारत सरकार ने माना- 'दिल्ली ब्लास्ट' आतंकी घटना; मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया, आदेश- घटना की जांच अत्यंत तेजी से की जाए

सिद्धू के बाद केजरी का ‘पंजाब मॉडल’- मोहाली में गिनाए 10 चुनावी मुद्दे

सिद्धू के बाद केजरी का ‘पंजाब मॉडल’- मोहाली में गिनाए 10 चुनावी मुद्दे

After Sidhu, Kejri's 'Punjab model' - 10 election issues counted in Mohali

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब मॉडल लांच कर दिया है। जिसे आगे के लिए रोडमैप और विजन करार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इसमें 10 मुद्दे शामिल किए गए हैं।

मोहाली पहुंचे केजरीवाल ने किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा से गठजोड़ न होने पर भी प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने कहा कि किसान नेता बलबीर राजेवाल उनके घर आए थे। वह 60 सीटें मांग रहे थे। हालांकि तब तक आप 90 सीटों पर टिकट बांट चुकी थी। मैंने उन्हें कहा था कि 27 में से वह 10 से 15 सीटें ले सकते हैं। यहां फिर हमारी बात नहीं बनी।

आम आदमी पार्टी का पंजाब मॉडल

रोजगार : पंजाब में रोजगार के इतने मौके देंगे कि कनाडा वाले भी पंजाब लौटेंगे। दिल्ली में 10 लाख को रोजगार दिया है।

नशा: गांवों में खुलेआम नशा बिक रहा है। कांग्रेस सरकार में नशा बंद नहीं हुआ। माफिया खत्म करेंगे।

अमन-कानून: बेअदबी की कई घटनाएं हुईं, लेकिन एक में भी सजा नहीं हुई। पंजाब पुलिस को खुली छूट नहीं दी गई। कार्रवाई न होने से रोज बेअदबी होने लगी। सभी मामलों में कठोर सजा दिलवाएंगे। पंजाब में शांति और भाईचारा बनाएंगे।

भ्रष्टाचार मुक्त शासन: कुदरती स्रोत के साथ पंजाब में टैक्स से भी अच्छी कमाई होती है, लेकिन अभी सब नेताओं की जेब में जा रहा है। राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे।

शिक्षा: पंजाब के सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। टीचर बच्चों को पढ़ाने की जगह सडक़ पर संघर्ष करने को मजबूर हैं। शिक्षा के स्तर को सुधारेंगे।

सेहत: दिल्ली की तरह 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक, शानदार सरकारी अस्पताल और पंजाब के 3 करोड़ लोगों की हर बीमारी का मुफ्त इलाज होगा।

बिजली: पंजाब बिजली पैदा करता है, इसके बावजूद कट लगते हैं। बिजली फ्री और 24 घंटे देंगे।

महिलाओं को एक हजार रुपए: 18 से ज्यादा उम्र की सभी महिलाओं के अकाउंट में 1-1 हजार रुपए देंगे।

खेती व्यवस्था: किसानों के राज्य सरकार से जुड़े हर मसले का हल करेंगे। जो केंद्र के हैं, उसके लिए संघर्ष करेंगे।

व्यापार और इंडस्ट्री: रेड राज बंद करेंगे। व्यापार और इंडस्ट्री बढ़ेगी तभी रोजगार बढ़ेगा।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी में न तो किसी ने टिकटें बेची और न ही खरीदी। उनकी पार्टी ईमानदार है। अगर कोई सबूत देकर साबित कर दे तो 24 घंटे के अंदर टिकट बेचने और खरीदने वाले को पार्टी से निकाल दूंगा। जहन्नुम तक उनका पीछा करूंगा। उनको जेल भिजवा दूंगा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि गलत आरोप लगाने वालों को भी नहीं छोड़ूंगा।

कांग्रेस के केजरीवाल पर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने के आरोप पर उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के हाथ नहीं पकड़े कि वह मजीठिया को गिरफ्तार न करें। उन्होंने मजीठिया के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज की। अग्रिम जमानत रद्द होने के बावजूद मजीठिया को नहीं पकड़ा।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और बादल परिवार पार्टनरशिप में राज करती है। 1966 में पंजाब अलग राज्य बना। तब से 25 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार का राज रहा। दोनों मिलकर खाते हैं। दोनों अपनी सरकार में दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते।