Aap can spoil the equation of Chandigarh Municipal Corporation elections
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

आप बिगाड़ सकती है चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का समीकरण

MC-Chaunav

Aap can spoil the equation of Chandigarh Municipal Corporation elections

चंडीगढ़। नगर निगम चुनाव में मतदान को लेकर जहां मात्र 10 घंटे शेष रह गए, वहीं पर अभी तक मिले संकेतों के अनुसार नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी राष्ट्रीय पार्टियों के समीकरण बिगाड़ सकती है। अर्थ प्रकाश की टीम द्वारा शहर में विभिन्न लोगों से की गई बातचीत के दौरान विभिन्न वार्डों में काफी स्थिति बदली हुई नजर आ रही है। हालांकि मतदाता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन एक बात साफ होती नजर आ रही है कि शहर के 35 वार्डों में आप अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि वह पूर्ण बहुमत से आएगी या नहीं, लेकिन कहीं पर वह भाजपा का समीकरण बिगाड़ रही है तो कहीं पर कांग्रेस का। परंतु यह स्पष्ट है कि आप पार्टी निगम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है। 

चौकाने वाले हो सकते हैं  इस बार परिणाम

कुछ जगह पर आप व कांग्रेस में और कुछ जगह पर आप व भाजपा में भिडं़त होती नजर आई। कोई बड़ा चमत्कार भी न हो जाए यह भी नहीं कहा जा सकता। लेकिन वीरवार की रात उम्मीदवारों के लिए कयामत की रात है। शुक्रवार सुबह तक भाजपा व कांग्रेस कोई चमत्कार करने में कामयाब न हुई तो अभी तक मिले संकेतों के अनुसार नगर निगम के परिणाम इस बार चौकाने वाले हो सकते हैं।