AAP's claim in Punjab: 'Secret deal' between CM Channi and Sukhbir
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

पंजाब में आप का दावा: सीएम चन्नी और सुखबीर के बीच हुई ‘सीक्रेट डील’

पंजाब में आप का दावा: सीएम चन्नी और सुखबीर के बीच हुई ‘सीक्रेट डील’

AAP's claim in Punjab: 'Secret deal' between CM Channi and Sukhbir

AAP's claim in Punjab: चंडीगढ़। पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है। आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि सीएम चरणजीत चन्नी और अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल के बीच ‘सीक्रेट डील’ हुई है। जिसमें पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार करेगी। यह गिरफ्तारी सिर्फ एक दिन के लिए होगी। अगले दिन मजीठिया को जमानत मिल जाएगी। यह सब पंजाब चुनाव में सियासी लाभ लेने के लिए किया जा रहा है।

चड्ढा ने कहा कि बादलों और चन्नी के बीच डील हो चुकी है। यह झूठा ड्रामा रचा जा रहा है। इसके जरिए पंजाब की जनता की आंखों में धूल झोंकी जाएगी कि हमने कार्रवाई की है। चन्नी सरकार इसका पूरा झूठा केस बनाएगी। चड्ढा ने दावा किया कि पंजाब पुलिस के एक बड़े अफसर ने हमें यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अफसर ने कहा कि एक समझौते के तहत यह काम करेंगे।

इससे पहले भी पंजाब के सीएम और ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने कुछ बसों को जब्त किया था। जिसके बाद कहा था कि बादलों की बसें नहीं चलने देंगे। ट्रांसपोर्ट माफिया खत्म करेंगे। अगले ही दिन हाईकोर्ट ने वह बसें छोड़ दी। उसमें एचसी ने कहा कि यह कमजोर केस है। बसों के मामले में भी कैमरे पर दिखावा किया गया।

चड्ढा ने पूछा कि सीएम चन्नी बताएं कि बादलों से उन्होंने डील की है। क्या कोई पैसों का लेन-देन हुआ है। अगर ऐसा हुआ तो कितनी रकम में सौदा हुआ। चड्ढा ने कहा कि कुछ साल पहले सीएम चन्नी लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले में अपने भाई को बचाने के लिए सुखबीर बादल के पास गए थे। यह बात अकाली नेताओं ने पंजाब विधानसभा के सत्र में तक कही। सीएम चन्नी और बादलों की साठगांठ पुरानी है।

इससे पहले अकाली दल ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि सीएम चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की अगुवाई में हुई मीटिंग में मजीठिया को फंसाने की साजिश रची गई। इसमें सुखबीर बादल को भी फंसाने की साजिश की गई है।