भारत विकास परिषद द्वारा सेवा सदन में लगाए रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्त एकत्रित

भारत विकास परिषद द्वारा सेवा सदन में लगाए रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्त एकत्रित

भारत विकास परिषद द्वारा सेवा सदन में लगाए रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्त एकत्रित

भारत विकास परिषद द्वारा सेवा सदन में लगाए रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्त एकत्रित

अम्बाला 15 म‌ई (राकेश मक्कर) भारत विकास परिषद, महर्षि दयानन्द शाखा द्वारा संचालित डॉक्टर पुनीत जैन मेमोरियल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, सेवा सदन, घेल रोड, अम्बाला शहर में शाखा के वरिष्ठ सदस्य अमित गुप्ता, सी ए द्वारा अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर भारती के नेतृत्व में स्थानीय नागरिक अस्पताल की टीम ने रक्त एकत्रित किया । इतनी भीषण गर्मी में भी रक्तदानियों का उत्साह दर्शनीय था । सेवा सदन नगर से दूर होने पर भी नर सेवा को समर्पित रक्तदानियों की भीड़ उमड़ पड़ी । रक्त बैंक में रक्त की अल्पता के दृष्टिगत शाखा के सदस्यों का इस शिविर को सफल बनाने के लिए निःस्वार्थ समर्पण वंदनीय रहा । इस शिविर में 130 रक्तदानियों ने अपना पंजीकरण करवाया और 94 ने रक्तदान किया जिससे यह तथ्य भी अक्षरशः प्रमाणित होता है कि भारत विकास परिषद, महर्षि दयानन्द शाखा, अम्बाला शहर सचमुच ही रक्तदानियों की शाखा है । इस शिविर में प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक राय आनन्द, मुकेश एबट, शाखा अध्यक्ष राकेश जिन्दल, सचिव अंकुर गोयल, प्रकल्प प्रमुख संजय अग्रवाल, प्रकल्प सह-प्रमुख प्रदीप गोयल, भारती खन्ना और समस्त मातृशक्ति, सक्षम की ओर से प्रान्तीय अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा, अध्यक्ष कृष्ण लाल गुलाटी, किरण छिब्बड़, सचिव व कार्यालय प्रमुख श्रीकृष्ण सैनी, नरेश चोपड़ा आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।