उत्‍तर रेलवे के 9 कर्मचारियों को मिलेगा- अति विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार-2023

उत्‍तर रेलवे के 9 कर्मचारियों को मिलेगा- अति विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार-2023

Most Distinguished Railway Service Award-2023

Most Distinguished Railway Service Award-2023

Most Distinguished Railway Service Award-2023: अपने कार्य और कार्य के प्रति निष्‍ठा से समर्पित उत्‍तर रेलवे के 9 कर्मचारियों को 15 दिसम्‍बर, 2023 को नई दिल्‍ली में 68वें रेल सप्‍ताह केंद्रीय समारोह-अति विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार-2023 के दौरान सम्‍मानित किया जाएगा । 
श्री अश्‍विनी वैष्‍णव, माननीय रेल, संचार, इलैक्‍ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री दिनांक 15.12.2023 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्‍ली में अति विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार-2023 प्रदान करेंगे । 
उत्‍तर रेलवे के जिन 9 कर्मचारियों को रेलवे का यह सर्वोच्‍च सम्‍मान दिया जाएगा उनका विवरण निम्‍नानुसार है:- 

श्री राकेश कुमार शर्मा, स्‍टेशन अधीक्षक, नई दिल्‍ली

श्री रोकेश कुमार शर्मा ने यात्रियों के  बहुमूल्‍य सामान को उन्‍हें सुरक्षित ढंग से वापिस करने में सुविधाजनक बनाने में लगातार असाधारण समर्पण भावना और प्रवीणता का प्रदर्शन किया । इनके सावधानीपूर्वक प्रयासों के परिणामस्‍वरूप भारतीय रेल के प्रति यात्रियोंके बीच बेहतरीन छवि बनी है और रेलवे के प्रति भरोसा भी बढ़ा है । इन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म और पीएनआर विश्‍लेषण का उपयोग करके अपने अभिनव दृष्‍टिकोण से विदेशी यात्रियों सहित 980 से अधिक यात्रियों को सफलतापूर्वक ट्रैक करके उनका सामान लौटाया है । 


श्री यशवीर सिंह गुलेरिया, उप मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/लुधियाना

श्री यशवीर सिंह गुलेरिया ने अपने दृढ़ संकल्‍प, नेतृत्‍व कौशल और उपलब्‍ध श्रम बल का कुशलता से उपयोग करते हुए डीएफसीसीआईएल से जुड़े महत्‍वपूर्ण कार्यों, मैकेनिकल इंटरलॉकिंग से इलैक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और स्‍वचालित सिगनलिंग कार्यों सहित विभिन्‍न लक्ष्‍यबद्ध कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया । इन्‍होंने मंडी गोविंदगढ़ स्‍टेशन और 236 रूट साहनेवाल स्‍टेशन पर डीएफसीसीआईएल के संबंध में प्रमुख यार्ड रीमॉडलिंग सहित इलैक्‍ट्रॉनिक/पैनल इंटरलॉकिंग कार्यों को सफलतापूर्वक निष्‍पादित किया । 


श्रीमती रेखा, वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक/लखनऊ

श्रीमती रेखा ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लक्ष्‍य के साथ-साथ कोविड़-पूर्व आमदनी को पीछे छोड़ते हुए 1,979.90 करोड़ रुपए की कुल आमदनी वसूल की, जो लखनऊ मण्‍डल की अब तक की सर्वाधिक आमदनी है । वित्‍त वर्ष 2022-23 में 67.38 करोड़ रुपए की अब तक की सर्वाधिक टिकट चैकिंग आमदनी हुई । जून 2022 में टिकट चैकिंग आमदनी के तहत 10.98 करोड़ रुपए का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ रिकॉर्ड दर्ज किया गया । वित्‍त वर्ष 2022-23 में 99.39 करोड़ रुपए की कुल विविध आमदनी हुई जो लक्ष्‍य से 77.97 प्रतिशत अधिक है । 


श्री मतीन अहमद, उप मुख्‍य इंजीनियर, निर्माण/यूएसबीआरएल

श्री मतीन अहमद ने ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पर अंजी पुल केबल आधारित पुल की देखरेख का कार्य किया । इन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2022-23 के दौरान अंजी नदी पर भारतीय रेल पर पहले केबल आधारित पुल के पर्यवेक्षण में निर्णायक भूमिका निभाई । इनकी अति सावधानी और नवीन समाधानों से सैगमेंटल लांचिंग के चक्र समय को 15 से 10 दिनों तक कम किया । नदी तल से 189 मीटर की ऊंचाई पर 3500 मीट्रिक टन सुपर स्‍ट्रक्‍चर की लांचिंग को 11 महीने के निर्धारित समय में पूरा किया गया । 


श्री मोनू धनखड़, उप मुख्‍य बिजली इंजीनियर/निर्माण

श्री मोनू धनखड़ ने लखनऊ मण्‍डल की विविध परियोजनाओं की कमीशनिंग में उल्‍लेखनीय समर्पण और दक्षता का प्रदर्शन किया । उन्‍होंने परियोजनाओं में कई दोहरे खण्‍डों और विभिन्‍न स्‍थानों पर यार्ड रि-मॉडलिंग के लिए काम करने वाले टीआरडी और इलैक्‍ट्रिकल जनरल सर्विसेज कार्य किए । सीमित कर्मचारियों के बावजूद श्री धनखड़ के नेतृत्‍व के परिणामस्‍वरूप वित्‍त वर्ष 2022-23 के दौरान विद्युतीकरण कार्य के साथ 96.87 ट्रैक किलोमीटर दोहरीकरण और 4 यार्ड पुनर्निर्माण परियोजनाओं की कमीशनिंग की गई । 


श्री प्रतीक, कार्यकारी अभियंता

श्री प्रतीक ने ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूल रेल लिंक परियोजना के चिनाब पुल और परियोजना के दूसरे सबसे लंबे पुल संख्‍या 43 के चुनौतीपूर्ण कार्य का पर्यवेक्षण किया । आपने चिनाब पुल और गोल्‍डन ज्‍वाइंट डैक लांचिंग के 10619 टन आर्क के रेलपथ संपर्क कार्य को पूरा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई । इनकी देखरेख में पुल संख्‍या 43 का कार्य भी सफलतापूर्वक समय पर पूरा किया गया । श्री प्रतीक ने डयूटी के प्रति विश्‍वसनीयता, दक्षता और समयपालन से कार्य निष्‍पादन करते हुए चिनाब पुल परियोजना में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया । 


श्री सिमरनजीत सिंह, उप मुख्‍य टिकट निरीक्षक, अम्‍बाला

श्री सिमरनजीत सिंह की कड़ी मेहनत और समर्पण से रेलवे को दिसंबर, 2022 तक 1,94,84,660 रुपए की आमदनी हुई, जबकि वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए इनकी संचयी आय 2.25 करोड़ रुपए थी, जो उत्‍तर रेलवे में अब तक की अधिकतम व्‍यक्‍तिगत वसूली है । इन्‍हें टिकट जांच के विभिन्‍न नियमों और विनियमों की पूरी जानकारी है । 


श्री प्रविंद सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर

श्री प्रविंद सिंह ने चालू वित्‍त वर्ष के दौरान एडीईएन/रायबरेली खण्‍ड में उल्‍लेखनीय उपलब्‍धि हासिल करने में असाधारण नेतृत्‍व क्षमता का परिचय दिया । इन्‍होंने विशेष रूप से टीआरटी मशीनों का उपयोग करके 6 किलोमीटर प्रति माह की रिकॉर्ड गति से 66 किलोमीटर सीटीआर कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया । सितम्‍बर और अक्‍टूबर में 2 टीआरटी मशीनों से 10 किलोमीटर से अधिक सीटीआर का कार्य पूरा किया गया । इनकी अन्‍य उपलब्‍धियों में 52 टर्नआउट के स्‍थान पर टीडब्‍ल्‍यूएस से बदलना, 130 किलोमीटर प्रति घण्‍टे के लिए 60 कर्व्‍स को रि-अलाइन करना, 50 किलोमीटर से अधिक पटरियों को डिस्‍ट्रैस करना शामिल है । 


श्री सागर, लिपिक सह टाइपिस्‍ट

श्री सागर, सुपर हैवी कैटेगरी के मुक्‍केबाज हैं । इन्‍होंने राष्‍ट्रमण्‍डल खेल 2022 में रजत पदक प्राप्‍त किया और वर्ष 2022 एवं 23 में अंतर रेलवे प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया ।

यह पढ़ें:

संसद में हंगामे के बीच बड़ा एक्शन; विपक्ष के 15 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड, लोकसभा के 14 तो राज्‍यसभा से 1 सांसद पर गिरी गाज

संसद में जबरदस्त हंगामा...VIDEO; सुरक्षा चूक पर विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने जारी किया बयान

संसद में 'सुरक्षा चूक' की घटना पर बड़ा एक्शन; लोकसभा के 8 कर्मचारी सस्‍पेंड, PM Modi ने मंत्रियों के साथ बैठक की