8 IPS officers included in DGP race government prepares panel

डीजीपी की दौड़ में 8 आईपीएस अफसर शामिल, सरकार ने तैयार किया पैनल

8 IPS officers included in DGP race government prepares panel

8 IPS officers included in DGP race government prepares panel

आई पी एस डॉ आर सी मिश्रा, मोहम्मद अकील, शत्रुजीत कपूर और देशराज सिंह के नाम आगे

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा

पंचकूला, 13 जून : हरियाणा सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पी.के अग्रवाल के सेवा विस्तार के साथ ही नए डीजीपी के चयन के लिए 8 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। किसी एक एक आईपीएस अधिकारी को प्रदेश सरकार पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त करेगी। सरकार ने 3 आई पी एस अफसरों का पैनल तैयार किया है। सरकार इस पैनल को केंद्रीय लोकसेवा आयोग के पास जल्दी भेज देगी। 

हालांकि इस पैनल में 4 आईएएस अफसरों के नाम आगे चल रहे हैं जिनमें आईएएस अधिकारी डॉ आर सी मिश्रा, जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील, एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और डीजीपी होमगार्ड देशराज सिंह के नाम शामिल हैं। इस पैनल को केंद्रीय लोक सेवा आयोग के पास भेजा जाएगा। इसके अलावा एडीजीपी रैंक के चार पुलिस अधिकारियों के नाम भी इस दौड़ में शामिल हैं। इनमें आईपीएस ऑफिसर ओपी सिंह फिर आलोक कुमार राय, एस.के जैन और आईपीएस अजय सिंघल के नाम चल रहे हैं। उनकी पुलिस सेवा 30 साल से ऊपर हो चुकी है हरियाणा के डीजीपी पद का इन अक्षर को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।