8 commercial properties sealed

Chandigarh: सेक्टर 26 और 47 में 8 कमर्शियल संपत्तियां सील

8 commercial properties sealed

8 commercial properties sealed

8 commercial properties sealed- सहायक संपदा अधिकारी सौरभ कुमार अरोड़ा  की देखरेख में एस्टेट कार्यालय के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सोमवार को शहर के सैक्टर 26 और 47 में बिल्डिंग उल्लंघन के लिए 8 व्यावसायिक संपत्तियों को सील कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम (पूर्व) नीतीश सिंगला के आदेश के बाद की गई है।

एसडीएम ने अपने आदेश में कहा कि मकान मालिक और किराएदारों ने भवन निर्माण उल्लंघन को हटाने के लिए जारी निर्देशों का पालन करने में विफल रहने पर  शहर में अवैध उल्लंघनों पर प्रशासन की जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते इन 8 व्यावसायिक संपत्तियों को सील किया गया है। जिसमें एससीओ-61, सैक्टर-26, एससीओ-87, सैक्टर-26, अनाज मंडी, बीएल-42, टि बर मार्केट, सैक्टर-26,एससीओ-58, सैक्टर-47-डी, एससीओ-105, सेक्टर-47 सी, एससीएफ-13, सैक्टर-26 शामिल हैं।

 

यह पढ़ें: Punjab: अवैध कब्जों को हटाने के लिए सांझा कार्यवाही कमेटी बनाई जायेगी: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर