UP में 44 PPS अधिकारियों के तबादले: संभल के 'सिंघम' अनुज चौधरी को नई तैनाती, अब इस जिले के अपराधियों पर टूटेगी आफत!

UP में 44 PPS अधिकारियों के तबादले: संभल के 'सिंघम' अनुज चौधरी को नई तैनाती, अब इस जिले के अपराधियों पर टूटेगी आफत!

44 PPS Officers Transferred in UP

44 PPS Officers Transferred in UP

44 PPS Officers Transferred in UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. राज्य के 44 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों के तबादले के आदेश दिए गए हैं. इसमें संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी का भी नाम शामिल है. अनुज चौधरी को फिरोजाबाद भेजा गया है. मुख्यालय द्वारा जारी की गई लिस्ट में संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी समेत कुल 44 अधिकारियों को नाम शामिल हैं. इससे पहले राज्य के सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था, जिसमें तीन जिलों के एसपी और एएसपी शामिल थे.

यूपी में एक बार फिर ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश जारी हुआ है. राज्य के 44 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस लिस्ट में अनुज चौधरी का भी नाम शामिल है. अनुज चौधरी को फिरोजाबाद की जिम्मेदारी दी गई है. ज्यादातर अफसरों को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है, जबकि प्रमोशन पाए अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है.

अनुज चौधरी का भी तबादला

संभल हिंसा के बाद सरकार ने अनुज चौधरी पर भरोसा जताया था. हालांकि चंदौसी सर्कल की जिम्मेदारी मिलने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. वहीं, सरकार ने अनुज चौधरी का प्रमोशन करते हुए एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी सौंपी थी. अनुज चौधरी को स्पोर्ट कोटे से एडिशनल एसपी बनाया गया था.

अनुज चौधरी ने संभल में हुई हिंसा के बाद कहा था कि साल में होली एक बार आती है, जुमा 52 बार आता है. उनके इस बयान पर उनको सीएम योगी का भी साथ मिला था. सीएम योगी ने अनुज चौधरी का समर्थन करते हुए कहा था कि पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा.

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

तबादला सूची में ज्यादातर नाम ऐसे हैं, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात रहे हैं. ज्यादातर अफसरों को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है. जबकि प्रमोशन पाए अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है. नोएडा में तैनात मनीष कुमार मिश्रा को मिर्जापुर नक्सल क्षेत्र का एडिशनल एसपी बनाया गया है. गोरखपुर में एडिशनल एसपी सुरक्षा के पद पर तैनात अनुराग सिंह को रामपुर में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.