जैन मिलन द्वारा लगाया जायेगा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 वां भण्डारा

जैन मिलन द्वारा लगाया जायेगा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 वां भण्डारा

Akshaya Tritiya 2023

Akshaya Tritiya 2023

Akshaya Tritiya 2023: जैन मिलन द्वारा लगाया जायेगा अक्षय तृतीया  के पावन अवसर पर 30 वां भण्डारा। ज्ञात्व हो कि जैन धर्म (Jain Dharm) के अनुसार जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभदेव यानि कि आदिनाथ जी ने एक बर्ष से अधिक समय तक गहन तपस्या करने के पश्चात नगर भ्रमण विहार(city tour) करते हुए हस्तिनापुर पहुँचे जहाँ पर राजा श्रेयांश ने उन्हे  देखकर नवदा भक्ति पूर्वक पडगाहन करके भगवान की तीन परिक्रमा लगाकर तथा उनका पूजन करके व मन वचन काय की शुद्धि का निवेदन करके उस समय राजा श्रेयांश की  रसोई मे गन्ने का रस विद्यमान था जोकि भगवान आदिनाथ ने स्वीकार किया तथा जैसे ही भगवान ने आहार ग्रहण  किया  गगन मे देवताओं का समूह एकत्रित होकर रत्नों की वर्षा करने लगे,  मंदार पुष्प बरसने लगे,, मंद सुगंध पवन चलने लगी,  दुंदभि बाजे बजने लगे तथा अहोदान महादान आदि ध्वनि से आकाश गुजने लगा। जिस दिन भगवान का प्रथम आहार  हुआ था उस दिन वैशाख सुदी तृतीया थी तथा जहाँ पर भगवान का आहार होता है वहाँ पर सभी वस्तुऐं अक्षय हो जाती है तभी से अक्षय तृतीया का दिन इतना पवित्र माना जाने लगा। ऐसे इस पावन पर्व पर जैन मिलन चण्डीगढ़ द्वारा इस बार 30 वां विशाल भण्डारा दिनांक 22-04-2023 को प्रात: 10:30 से श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सैक्टर -27बी चण्डीगढ़ में लगाया जायेगा।यह जानकारी जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान श्री धर्म बहादुर जी ने दी।

यह पढ़ें:

"सहयोग और टीम वर्क क्षेत्र में विभिन्न सरकारी विभागों के प्रयासों के परिणामों को बढ़ाने की कुंजी है: एडीजी, पीआईबी®️ राजिंदर चौधरी”

जीएमसीएच 32 में 182 नर्सिंग अफसरों की भर्ती में सामने आई गड़बड़ी-मामले में ऐसा कड़ा एक्शन लिया जाएगा जो दूसरों के लिए एक सबक बनेगा: सलाहकार धर्मपाल

चंडीगढ़ में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान; इस दिन सरकारी कार्यालयों में बंद रहेगा कामकाज, आदेश देखें