Car Climbing on Youths: युवकों पर चढ़ाई गाड़ी: होटल में पार्टी कर लौट रहे 3 दोस्त घायल

Car Climbing on Youths: युवकों पर चढ़ाई गाड़ी: होटल में पार्टी कर लौट रहे 3 दोस्त घायल

Car Climbing on Youths

Car Climbing on Youths

चंडीगढ़। Car Climbing on Youths: हरियाणा के हिसार में होटल में पार्टी करने गए दोस्तों के साथ वहां मौजूद 4 युवकों की कहासुनी हो गई।

हांसी की हनुमान कालोनी में रहने वाले राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह CR कालेज हिसार में LAW की पढाई करता है। अपने भाई ललीत और दोस्त सन्दीप, हांसी निवासी परमजीत,लोहारू निवासी दिपांशु, राजकुमार, तनु मेहता व देवा वासी बावल के साथ अपने किराये के कमरे में शीश महल के नजदीक पार्टी कर रहे थे

यह पढ़ें: Review of 7 Concerns: विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की 7 सरोकारों की गहन समीक्षा

 पार्टी के बाद युवक बाइक से घर के लिए निकले तो आरोप है कि झगड़ा करने वालों ने उनको कार से कुचलने का प्रयास किया। बाइक सवार युवकों को कार से टक्कर मारी गई, लेकिन गनीमत रही कि मौत आई नहीं बल्कि छू कर निकल गई। यह भयानक हादसा वहां पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हुआ है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ धारा 307,323,34,427 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

होटल में मैनेजर ने किया बीच बचाव

रात्रि समय करीब 2.30 बजे वे सभी 3 मोटरसाइकिल लेकर निरंकारी भवन रोड एक होटल में चले गए। वहां पहुचे तो होटल के रीसैप्शन के पास लगे सोफों पर 4 लड़के बैठे थे। उन के साथ कहा सुनी हो गई और उन्होंने हमे गाली दी और होटल के मैनेजर ने हमारा बीच बचाव करके हमे अलग-2 कर दिया।

यह पढ़ें: Panchkula Rape Case: पंचकूला में एक गैंगरेप पीड़ित ने इंसाफ न मिलने पर पुलिस स्टेशन के अंदर ही आत्मह

होटल से निकलते ही घेरा

शिकायत कर्ता के अनुसार फिर वह चारो लड़के होटल से चले गये और उसके कुछ समय बाद हम सभी अपने तीनो मोटरसाइकिल पर सवार होकर होटल से घर के लिये चलने लगे कुछ दूरी पर वही लड़के गाड़ी लिए हुए थे और हमे रुकने के लिए आवाज लगाई। उनमें से एक लड़के ने दोस्त परमजीत के साथ झगडा किया। उ

फिर हम सभी दोस्त जाने लगे तो उन्होने अपनी गाडी को लेकर हमारे पीछे से जान से मारने की नियत से हमारे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसे और दोस्त परमजीत, संदीप व ललीत को काफी चोटे लगी। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है