Review of 7 Concerns: विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की 7 सरोकारों की गहन समीक्षा

Review of 7 Concerns: विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की 7 सरोकारों की गहन समीक्षा

Review of 7 Concerns

Review of 7 Concerns

विधान सभा सचिवालय में पंचकूला जिला के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक

चंडीगढ़, 9 नवंबर: Review of 7 Concerns: हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के लिए शुरू किए 7 सरोकारों की जिला प्रशासन के साथ गहन समीक्षा की है। बुधवार को विधान सभा सचिवालय में आयोजित शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में जिले के नियंत्रित क्षेत्रों में हुए निर्माण पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने, स्लम और अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज करने, शहर को नशामुक्त करने, यातायात नियमों के लिए सख्ती, प्रदूषण नियंत्रण और प्लास्टिक के प्रयोग प शिकंजा कसने के लिए भी व्यापक योजना बनाई गई है। शहर में घूमने वाले लावारिस पशुओं और कुत्तों को हटाने के लिए भी निर्देश जारी हुए हैं। 

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की विशिष्ट पहचान बनाने के लिए यहां 7 सरोकार शुरू किए गए हैं। इनमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के साथ-साथ आम नागरिकों की भूमिका भी सुनिश्चित की गई है। इसमें जिला प्रशासन के कुछ विभाग सीधे कार्रवाई करते हैं तो कुछ विभाग जागरूकता मुहिम चला योगदान करते हैं। 

कार्य की प्रगति पर चर्चा और गहन समीक्षा

बुधवार को आयोजित बैठक में इन सरोकारों पर हुए कार्य की प्रगति पर चर्चा और गहन समीक्षा की गई। पुलिस विभाग से उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह और एसीपी राजकुमार कौशिक ने नशा उन्मूलन और यातायात नियमों के पालन के लिए की गई कार्रवाई के आंकड़े प्रस्तुत किए। राजकुमार कौशिक ने बताया कि वर्ष 2022 में गत वर्षों की तुलना में तेज गति से नशाखोरों और इससे संबंधित अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। इस वर्ष के मात्र 10 माह में नशीले पदार्थों की तस्करी व प्रयोग करने वाले के खिलाफ 111 केस दर्ज कर 158 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें अफीम के 7, चरस के 9, चूरापोस्त के 14, गांजा के 24, हेरोइन के 55 तथा नशीली दवाओं के 2 मामले शामिल हैं। गत वर्ष 70 केस दर्ज कर 92 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसी प्रकार जुआ खेलने वाले और सट्टा लगाने वालों पर भी कड़ा शिकंजा कसा गया है। इस साल के 10 माह में 376 केस दर्ज कर 547 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। इनसे 14 लाख 77 हजार 643 रुपये की बरामदगी हुई है। वर्ष 2021 में 202 केस दर्ज कर 240 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी तथा 5 लाख 16 हजार 987 रुपये की रिकवरी हुई थी।

Review of 7 Concerns

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होना चाहिए तथा नशाखोरों के खिलाफ मुहिम और तेज करनी होगी। उन्होंने कहा कि शहर में कई स्थानों पर आहातों के आसपास गाड़ियों पर ही शराब उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐसे मामलों में सख्ती से निपटना होगा। विस अध्यक्ष ने शहर में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली पर जवाबतलबी की। बिना लाइसेंस के चल रहे हुक्काबारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में शहर को नशामुक्त और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से चलाई जा रही जागरूकता मुहिम की जानकारी दी गई। नगर निगम के उपायुक्त दीपक सूरा ने बताया कि जागरूकता मुहिम के साथ अनाधिकृत प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के चालान काटे जा रहे हैं। इसके लिए नगर निगम के साथ-साथ अन्य विभागों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. वीरेंद्र पुनिया ने शहर में प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले में लगातार 2 वर्षों से खेतों में पराली जलाने का एक भी मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि बरवाला क्षेत्र में पॉल्ट्री फार्मों की समस्या पर नियंत्रण पा लिया गया है, जिसके चलते क्षेत्र में मक्खियां 50 फीसदी कम हो गई है।
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, जिला उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, एसीपी राजकुमार कौशिक, ममता सौदा, विजय कुमार नेहरा, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार रंगा, खुशी लाल, नगर निगम के उपायुक्त दीपक सूरा, संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, एचएसवीपी के कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, अधीक्षण अभियन्ता आदित्य शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सह-परियोजना निदेशक प्रदीप अत्री, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. वीरेंद्र पुनिया, जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कुमार, जिला वन अधिकारी बीएस राघव समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Review of 7 Concerns

अतिक्रमण हटाने के लिए एचएसवीपी और निगम के कार्यों का बंटवारा

पंचकूला से अतिक्रमण हटाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है। विस अध्यक्ष ने कहा कि सकेतड़ी, भैसा टिब्बा समेत सभी स्थानों से झुग्गियां हटाने, रूई पिंजे, नारियल पानी विक्रेताओं, ठेकों और अहातों के आसपास से अतिक्रमण, देसी दवाखानों, बुडनपुर में हुए निर्माण, सिंह द्वार, माता मनसा देवी के मुख्य द्वार के आसपास, शहर के दोनों प्रमुख नालों के किनारे हो रहे अतिक्रमण, वीटा बूथों के पास, माजरी चौक और गांधी कॉलोनी से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की रहेगी। वहीं दूसरी ओर से सेक्टरों में बनी मार्केटों, नगर निगम क्षेत्र में आने वाले गांवों, वेंडिंग जॉन, शहर के प्रमुख 8 बड़ी सड़कों, अवैध रूप से बनी डेयरियों, कालका रोड पर सब्जी विक्रेताओं, फूड व्हीकल्स आदि के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी नगर निगम की रहेगी।